BRAINTECH TECHNICAL TRAINING INSTITUTE
BRAINTECH EDUCATION FOUNDATION (NGO)
BRAINTECH COMPUTER
EDUCATION
Director:- Kamlesh Sir
Mob-8405806341, 7352515701
Website:- www.btti.org.in www.braintech.org.in
10TH SCIENCE OBJECTIVE
S.N |
10TH SCIENCE OBJECTIVE |
PHYSICS (भौतिकी) |
|
1 |
प्रकाश
का परावर्तन और अपवर्तन |
2 |
मानव
नेत्र |
3 |
विधुत
धारा |
4 |
विधुत
धारा का चुम्बकीय प्रभाव |
5 |
उर्जा के
श्रोत |
CHEMISTRY (रसायन विज्ञान) |
|
6 |
रासायनिक
अभिक्रियाएँ एवं समीकरण |
7 |
अम्ल
भस्म और लवण |
8 |
धातु और
अधातु |
9 |
कार्बन
एवं उसके यौगिक |
10 |
तत्वों
का आवर्ती वर्गीकरण |
BIOLOGY (जीव विज्ञान) |
|
11 |
जैव
प्रक्रम : पोषण |
12 |
नियंत्रण
एवं समन्वय |
13 |
जनन |
14 |
आनुवंशिकता
एवं जैव विकास |
15 |
हमारा
पर्यावरण |
16 |
प्राकृतिक
संसाधन का प्रबंधन |
PHYSICS (भौतिकी)
1.प्रकाश का
परावर्तन एवं अपवर्तन
1. दाढ़ी बनाने में किस प्रकार के
दर्पण का उपयोग किया जाता है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) अवतल
2. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं
वक्रता त्रिज्या के बीच सम्बन्ध –
(A) r = f / 2
(B) 2r = f
(C) f = r ⁄ 2
(D) r = f
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) f = r ⁄ 2
3. यदि किसी अवतल दर्पण की फोकस
दूरी f
तथा
वक्रता त्रिज्या R हो, तो
(A) f = R / 2
(B) f = 2R
(C) f= 3R / 2
(D) f = 0
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) f = R / 2
4. अवतल दर्पण से परावर्तन के बाद
किरण किस बिन्दु से होकर गुजरेगी?
(A) C
(B) F
(C) P
(D) C और F के बीच से
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) F
5. किसी दर्पण से वस्तु को कहीं
भी रखने से वस्तु के बराबर आकार का सीधा प्रतिबिम्ब बनता है तो
दर्पण होगा-
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) समतल तथा उत्तल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) समतल
6. प्रकाश के अपवर्तन के कितने
नियम हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) दो
7. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किस
उपकरण से संभव होता है?
(A) दर्पण
(B) लेंस
(C) प्रिज्म
(D) काँच की सिल्ली
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) प्रिज्म
8. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता
त्रिज्या 50 सेमी है तो उसकी फोकस दूरी होगी
(A) 50 सेमी
(B) 40 सेमी
(C) 25 सेमी
(D) 10 सेमी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) 25 सेमी
9. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल
लेंस की क्षमता होगी
(A) -1 D
(B) 1 D
(C) 2 D
(D) 1.5 D
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) 1 D
10. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी
हमेशा होती है?
(A) (+) Ve
(B) (-) Ve
(C) (±) Ve
(D) ∞
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) (+) Ve
11. प्रकाश का वेग न्यूनतम होता है
(A) निर्वात में
(B) जल में
(C) वायु में
(D) कांच में
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) कांच में
12. निम्न में से कौन-सा पदार्थ
लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता?
(A) जल
(B) काँच
(C) प्लास्टिक
(D) मिट्टी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) मिट्टी
13. काल्पनिक प्रतिबिम्ब होता है –
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) सीधा
14. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से
छोटा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) उत्तल
15. 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस
दूरी होगी
(A) 20 सेमी
(B) 25 सेमी
(C) 30 सेमी
(D) 40 सेमी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) 25 सेमी
16. किसी उत्तल लेंस का फोकसांतर 50 सेमी है तो उसकी क्षमता होगी
(A) +5D
(B) -5D
(C) –2D
(D) +2D
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) +2D
17. किस दर्पण से वस्तु का बड़ा
प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) अवतल
18. 2D क्षमता वाले लेंस का फोकसांतर
होता है
(A) 20 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 50 सेमी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) 30 सेमी
19. प्रकाश के परावर्तन के कितने
नियम हैं
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) दो
20. समतल दर्पण द्वारा बना
प्रतिबिम्ब होता है
(A) वास्तविक
(B) काल्पनिक
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) काल्पनिक
21. जब प्रकाश की किरण हवा से कांच
में प्रवेश करती है तो मुड़ जाती है
(A) अभिलम्ब से दूर
(B) अभिलम्ब के निकट
(C) अभिलम्ब के समानान्तर
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) अभिलम्ब के निकट
22. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी
ही दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत
होता है। संभवतः दर्पण है
(A) केवल समतल
(B) या तो समतल या उत्तल
(C) केवल उत्तल
(D) केवल अवतल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) या तो समतल या उत्तल
23. फोटोग्राफी कैमरा का अभिदृश्यक
होता है-
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) उत्तल दर्पण
(D) अवतल दर्पण
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) उत्तल लेंस
24. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त
होता है
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) उत्तल दर्पण
25. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तो उसकी वक्रता त्रिज्या होगी?
(A) 10 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 5 सेमी
(D) 40 सेमी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) 5 सेमी
26. किसी माध्यम के अपवर्तनांक (μ) का मान होता है
(A) sinr ⁄ sini
(B) sini ⁄ sinr
(C) sin i x sinr
(D) sini + sinr
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) sini ⁄ sinr
27. निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच
के कोण को कहते हैं
(A) आपतन कोण
(B) परावर्तन कोण
(C) निर्गत कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) परावर्तन कोण
28. अवतल लेंस का आवर्धन बराबर
होता है
(A) u ⁄ v
(B) uv
(C) u+v
(D) v ⁄ u
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) v ⁄ u
29. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका
उपयोग होता है?
(A) अवतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल लेंस
(D) उत्तल लेंस
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) उत्तल लेंस
30. किस लेंस के द्वारा सिर्फ
काल्पनिक प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) उत्तल
31. एक उत्तल लेंस होता है
(A) सभी जगह समान मोटाई का
(B) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा
(C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
32. किसी बिंब का वास्तविक तथा
समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ
रखें?
(A) लेंस के मुख्य फोकस पर
(B) फोकस दूरी की दोगुनी पर
(C) लेंस के प्रकाशिक केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच
(D) अनंत पर
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) फोकस दूरी की दोगुनी पर
33. किसी बिंब का अवतल दर्पण
द्वारा बना प्रतिबिंब, आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया।
वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?
(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(B) वक्रता केंद्र पर
(C) वक्रता केंद्र से परे
(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
34. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी
पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ -15cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवतः
हैं
(A) दोनों अवतल
(B) दोनों उत्तल
(C) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
(D) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल का पानी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) दोनों अवतल
35. परावर्तन के नियम से निर्धारित
होता है
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
36. लेंस में मुख्य फोकस की संख्या
कितनी होती है?
(A) दो
(B) एक
(C) तीन
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) दो
37. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) सीधी रेखा में
38. सर्च लाइट का परावर्तक सतह
होता है
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) अवतल
39. अवतल दर्पण की फोकस-दूरी उसकी
वकता
(A) दुगुनी
(B) आधी
(C) चौथाई
(D) बराबर
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) आधी
40. जब प्रकाश की एक किरण एक
माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती है तो अपने पूर्व पथ से विचलित हो
जाती है। इसे कहते हैं
(A) प्रकाश का परावर्तन
(B) प्रकाश का अपवर्तन
(C) प्रकाश का विक्षेपण
(D) इनमें कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) प्रकाश का अपवर्तन
41. प्रकाश की एक किरण जब विरल
माध्यम से सघन माध्यम में आती है, तब वह
(A) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है
(B) सीधी निकल जाती है
(C) अभिलम्ब की दिशा में जाती है
(D) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
42. जब प्रकाश की एक किरण दो
माध्यमों को अलग करने वाली सतह पर लम्बवत पड़ती है, तो वह
(A) अभिलम्ब से दूर मुड़ जाती है
(B) बिना मुड़े सीधी निकलती है
(C) अभिलम्ब की ओर मुड़ जाती है
(D) सात रंगों में टूट जाती है
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) बिना मुड़े सीधी निकलती है
43. पानी से भरी बाल्टी की गहराई
कम मालूम पड़ने का कारण
(A) प्रकाश का परावर्तन होता है
(B) प्रकाश का अपवर्तन होता है
(C) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण होता है
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) प्रकाश का अपवर्तन होता है
44. जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे
माध्यम में जाता है तब अपवर्तन होता है ।
(A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण
(B) प्रकाश की चाल में परिवर्तन नहीं होने के कारण
(C) प्रकाश के रंग में परिवर्तन होने के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने के कारण
45. संघन माध्यम से विरल माध्यम
में प्रवेश करने पर आपतन-कोण तथा अपवर्तन-कोण में क्या संबंध
रहता है?
(A) दोनों कोण बराबर होते हैं
(B) आपतन-कोण बड़ा होता है
(C) अपवर्तन कोण बड़ा होता है
(D) कोई निश्चित संबंध नहीं है
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) अपवर्तन कोण बड़ा होता है
46. जब प्रकाश की किरण हवा से काँच
के प्रिज्म की अपवर्तन सतह से होकर प्रवेश करती हुई दूसरे अपवर्तक सतह से होकर
बाहर निकलती है तब वह मुड़ जाती है
(A) प्रिज्म के शीर्ष की ओर
(B) प्रिज्म के आधार की ओर
(C) किरण के मुड़ने का कोई नियम नहीं है
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) प्रिज्म के आधार की ओर
2.मानव
नेत्र (Manav
Netra) Objective Question
1. जो नेत्र निकट स्थित वस्तु को
साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है-
(A) दूर दृष्टिदोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टिदोष
(D) वर्णांधता
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) निकट दृष्टि दोष
2. चन्द्रमा पर खड़े अंतरिक्ष
यात्री को आकाश प्रतीत होता है-
(A) नीला
(B) उजला
(C) लाल
(D) काला
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) काला
3. निकट दृष्टिदोष का निवारण किस
लेंस से होता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) बाइफोकल
(D) सिलिन्ड्रिकल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) अवतल
4. स्पेक्ट्रम में किस रंग की
किरण का झुकाव अधिक होता है?
(A) लाल
(B) पीला
(C) बैंगनी
(D) हरा
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) बैंगनी
5. प्रकाश के किस रंग का
तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता है?
(A) बैंगनी
(B) हरा
(C) लाल
(D) पीला
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) लाल
6. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी
वस्तु का प्रतिबिंब है, वह है
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टि पटल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) दृष्टि पटल
7. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख
के जिस भाग पर पड़ता है, वह है?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) रेटिना
8. मानव नेत्र में किस प्रकार का
लेंस पाया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वलयाकार
(D) बाइफोकल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) उत्तल
9. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के
लिए किसका उपयोग होता है?
(A) काँच की सिल्ली
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल लेंस
(D) प्रिज्म
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) प्रिज्म
10. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य
अधिकतम होता है?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नीला
(D) पीला
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) लाल
11. सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट
दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है
(A) 25 m
(B) 2.5 m
(C) 25 cm
(D) 2.5 cm
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) 25 cm
12. मानव नेत्र जिस भाग पर किसी
वस्तु का प्रतिबिंब बनाते हैं वह है
(A) कॉर्निया
(B) परितारिका
(C) पुतली
(D) दृष्टिपटल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) दृष्टिपटल
13. मानव नेत्र, अभिनेत्र लेंस की फोकस-दूरी
समायोजित कर विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है।
ऐसा हो पाने का कारण है
(A) जरा-दूरदृष्टिता
(B) समंजन
(C) निकट-दृष्टिता
(D) दीर्घ-दृष्टिता
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) समंजन
14. अभिनेत्र लेंस की फोकस-दूरी
में परिवर्तन किया जाता है
(A) परितारिका द्वारा
(B) पुतली द्वारा
(C) दृष्टिपटल द्वारा
(D) पक्ष्माभी पेशियों द्वारा
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) पक्ष्माभी पेशियों द्वारा
15. एक स्वस्थ आँख के दूरी बिन्दु
होता है
(A) 25 सेमी
(B) शून्य
(C) 250 सेमी
(D) अनंत से 25 सेमी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) अनंत से 25 सेमी
16. किस दृष्टि दोष को अवतल और
उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा
सकता है?
(A) निकट दृष्टि दोष
(B) दीर्घ-दृष्टि दोष
(C) जरा-दूर दृष्टिता
(D) मोतियाबिंद
सही उत्तर देखें
उत्तर :-(C) जरा-दूर दृष्टिता
17. कैमरे की तरह नेत्र में प्रवेश
करते प्रकाश के परिमाण को नियंत्रित करता है
(A) कॉर्निया
(B) लेंस
(C) पुतली
(D) आइरिस
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) आइरिस
18. मानव नेत्र में प्रकाश किस
रास्ते प्रवेश करता है?
(A) कॉर्निया
(B) लेंस
(C) पुतली
(D) आइरिस
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) पुतली
19. आकाश का रंग नीला होने का कारण
है
(A) परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) प्रकीर्णन
20. नेत्र में प्रवेश करने वाली
प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्तन होता है
(A) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
(B) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
(C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
21. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से
गुजरता है तो सर्वाधिक विचलन होता है
(A) लाल रंग का
(B) पीले रंग का
(C) बैंगनी रंग का
(D) हरे रंग का
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) बैंगनी रंग का
22. जब श्वेत प्रकाश काँच के
प्रिज्म से गुजरता है तो प्रिज्म के आधार की ओर अधिकतम झुकी प्रकाश-किरण का रंग होता है
(A) नीला
(B) लाल
(C) हरा
(D) बैंगनी
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) बैंगनी
23. चन्द्रमा से देखने पर आकाश
दिखाई देता है।
(A) बैंगनी
(B) नीला
(C) काला
(D) लाल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) काला
24. प्रकाश के किन रंगों में
प्रकीर्णन सबसे कम होता है?
(A) बैंगनी में
(B) नीले में
(C) पीले में
(D) लाल में
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) लाल में
25. जब सूर्य का प्रकाश वायुमंडल
से गुजरता है, तो वायु के सूक्ष्म कण किस रंग के प्रकाश को अधिक
प्रबलता से प्रकीर्ण करते हैं?
(A) लाल
(B) नारंगी
(C) हरा
(D) नीला
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) नीला
26. आकाश का नीला रंग होना किस
परिघटना का परिणाम है?
(A) अपवर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) परावर्तन
(D) इनमें कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) प्रकीर्णन
27. मानव नेत्र में किस प्रकार का
लेंस पाया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) वलयाकार
(D) बाइफोकल
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) उत्तल
28. नेत्र द्वारा किसी वस्तु का
कैसा प्रतिबिंब बनता है?
(A) काल्पनिक, सीधा और छोटा
(B) वास्तविक, उलटा तथा बड़ा
(C) वास्तविक, उलटा तथा छोटा
(D) काल्पनिक, उलटा तथा बड़ा
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) वास्तविक, उलटा तथा छोटा
29. नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी कम हो
जाने पर कौन-सा दृष्टि-दोष उत्पन्न होता है?
(A) दूर-दृष्टिदोष
(B) निकट-दृष्टिदोष
(C) जरादूरदर्शिता
(D) इनमें कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) निकट-दृष्टिदोष
30. एक प्रिज्म कितने सतहों से
घिरा रहता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) 5
31. पुतली के साइज को कौन
नियंत्रित करता है?
(A) पक्ष्माभी
(B) परितारिका
(C) नेत्र लेंस
(D) रेटिना
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) रेटिना
32. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के
मेल से बना होता है?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (D) 7
33. नेत्र लेंस की फोकस-दूरी कम हो
जाने से कौन-सा दृष्टि दोष होता है?
(A) निकट दृष्टिदोष
(B) दूर दृष्टिदोष
(C) जरा दूरदर्शिता
(D) इनमें से कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) निकट दृष्टिदोष
34. 1 Å (एंगस्ट्रान) का मान क्या होता
है
(A) 10-10 m
(B) 10-8 m
(C) 10–11 m
(D) इनमें कोई नहीं
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (A) 10-10 m
35. खतरे के निशान के रूप में किस
रंग का प्रयोग किया जाता है?
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) लाल
36. इंद्रधनुष का भीतरी हिस्सा किस
रंग का होता है?
(A) लाल
(B) बैंगनी
(C) पीला
(D) हरा
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (B) बैंगनी
37. प्रकाश का घटक तरंगों में
टूटना कहलाता है
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) परिक्षेपण
(D) प्रकीर्णन
सही उत्तर देखें
उत्तर :- (C) परिक्षेपण
विधुत धारा (Electric Current) Chapter
VVI Objective
1. विभव का मात्रक है
(A) ऐम्पीयर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट
[उत्तर : (B)]
2. निम्न में से कौन अर्द्धचालक नहीं है?
(A) सिलिकन
(B) जर्मेनियम
(C) पारा
(D) कोई नहीं
Ans. (C)
3. वोल्ट/ऐम्पीयर प्रदर्शित करता है
(A) ऐम्पीयर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट
[उत्तर : (C)]
4. विद्युत प्रतिरोध का मात्रक है
(A) ऐम्पीयर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट
[उत्तर : (C)]
5. विद्युत धारा का S.I. मात्रक है
(A) वाट
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) एम्पियर
[उत्तर : (D)]
6. 1, 2 और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर
समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) 1 ओम
(B) 2 ओम
(C) 3 ओम
(D) 6 ओम
[उत्तर : (D)]
7. ओम के नियम को परिभाषित करने में किसका मान अचर
रहता है?
(A) विभवान्तर
(B) धारा
(C) ताप
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
8. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में
विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
[उत्तर : (B)]
9. विभवान्तर का S.I. मात्रक क्या होता है?
(A) जूल
(B) वाट
(C) एम्पियर
(D) वोल्ट
[उत्तर : (D)]
10. 100W – 220V के विद्युत बल्ब के तनु का प्रतिरोध क्या होगा?
(A) 900 Ω
(B) 484 Ω
(C) 220 Ω
(D) 100 Ω
[उत्तर : (B)]
11. टंगस्टन निम्नलिखित में से किस ताप पर पिघलता
है?
(A) 2500°C
(B) 3000°C
(C) 3500°C
(D) 4000°C
[उत्तर : (C)]
12. विद्युत शक्ति का मात्रक है
(A) ऐम्पीयर
(B) वोल्ट
(C) ओम
(D) वाट
[उत्तर : (D)]
13. प्रतिरोध का मात्रक होता है
(A) जूल
(B) एम्पियर
(C) वॉट
(D) ओम
[उत्तर : (D)]
14. 12 v विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2 कूलम्ब आवेश को ले जाने में कार्य किया जाता है
(A) 6J
(B) 24 J
(C) 14J
(D) 10 J
[उत्तर : (B)]
15. सेल के विद्युत वाहक बल का मात्रक होता है
(A) ओम
(B) वोल्ट
(C) एम्पियर
(D) कूलॉम
[उत्तर : (B)]
16. एक एमीटर के स्केल पर 0 तथा 2A के बीच 20 विभाग हैं।
इसका अल्पतमांक
है?
(A) 0.1 A
(B) 0.01 A
(C) 0.2A
(D) 0.02 A
[उत्तर : (A)]
17. आवेश का S.I. मात्रक होता है
(A) वोल्ट
(B) ओम
(C) जूल
(D) कूलॉम
[उत्तर : (C)]
18. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रवाहित
होती है तो गतिशील कण होते हैं
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
[उत्तर : (D)]
19. किसी चालक के प्रतिरोधकता का मात्रक है
(A) Ω -1
(B) Ωm
(C) Ω/m
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
20. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?
(A) सल्फर
(B) प्लास्टिक
(C) आयोडीन
(D) ग्रेफाइट
[उत्तर : (D)]
21. विभवान्तर का मात्रक होता है?
(A) वाट
(B) एम्पियर
(C) वोल्ट
(D) ओम
[उत्तर : (C)]
22. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलॉम का आवेश प्रवाहित होता है तो प्रवाहित धारा का मान कितना होगा?
(A) 1 A
(B) 2A
(C) 3 A
(D) 4A
[उत्तर : (B)]
23. विद्युत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?
(A) लोहा
(B) टंगस्टन
(C) ताँबा
(D) सोना
[उत्तर : (B)]
24. 10 ओम एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने
पर समतुल्य प्रतिरोध होगा
(A) 20 Ω
(B) 20/3 Ω
(C) 30 Ω
(D) 10 Ω
[उत्तर : (C)]
25. किसी बल्ब से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा
(A) 55 Ω
(B) 10 Ω
(C) 220 Ω
(D) 110 Ω
[उत्तर : (D)]
26. किसी चालक के छोरों के बीच विभवान्तर V, प्रतिरोध R एवं
प्रवाहित धारा I के बीच
संबंध है
(A) V = IR
(B) V= I
(C) R= V2
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
27. ओम का नियम है
(A) V = IR
(B) V = R
(C) V = I
(D) V= I + R
[उत्तर : (A)]
28. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह
(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(B) 12 V पर दिष्ट धारा होती है
(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
[उत्तर : (C)]
29. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट
(B) प्रत्यावर्ती
(C) (A) और (A) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
30. 1 वोल्ट कहलाता है
(A) जूल/सेकेण्ड
(B) जूल/कूलाम्ब
(C) जूल/ऐम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
31. किसी विद्युत बल्ब से 220 V पर 1A की धारा प्रवाहित होती है तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा?
(A) 55 Ohm
(B) 110 Ohm
(C) 220 Ohm
(D) 440 Ohm
[उत्तर : (C)]
32. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं
होता है?
(A) ऐमीटर में
(B) वोल्टमीटर में
(C) कुंडली में
(D) विद्युत सेल में
[उत्तर : (C)]
33. ‘विद्युत परिपथ में दो बिन्दुओं के बीच
विभवान्तर मापने के लिए प्रयुक्त होता है
(A) ऐमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) प्लग कुंजी
[उत्तर : (B)]
34. 1, 2, और 3 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में 12 वोल्ट की
बैटरी से जोड़ा
जाय तो परिपथ में धारा का मान होगा?
(A) 1 एम्पियर
(B) 2 एम्पियर
(C) 3 एम्पियर
(D) 4 एम्पियर
[उत्तर : (B)]
35. 1 वोल्ट कहलाता है-
(A) 1 जूल/सेकण्ड
(B) 1 जूल/कुलॉम तिमी
(C) 1 जूल/एम्पियर
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
36. विभवान्तर मापने वाले यंत्र को कहा जाता है
(A) आमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) गैल्वनोमीटर
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
37. जब किसी चालक तार से विद्युत धारा प्रभावित
होती है तो गतिशील कण है
(A) परमाणु
(B) आयन
(C) प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन
[उत्तर : (D)]
38. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए
सूत्र है
(A) R = V x I
(B) R = V
(C) R = V ⁄ I
(D) R = V – I
[उत्तर : (C)]
39. किसी चालक से 2 मिनट तक 1 ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होने पर आवेश का
मान होगा?
(A) 100 कूलॉम
(B) 120 कूलॉम
(C) 140 कूलॉम
(D) 160 कूलॉम
[उत्तर : (B)]
40. परिपथ में विद्युत धारा की माप किससे की जाती
है?
(A) गैल्वेनोमीटर
(B) वोल्टमीटर
(C) ऐमीटर
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (C)]
41. 1 ओम और 2 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में 6 वोल्ट की
बैटरी से जोड़ने
पर परिपथ में धारा का मान होगा
(A) 1 एम्पीयर
(B) 2 एम्पीयर का
(C) 4 एम्पीयर
(D) 6 एम्पीयर.
[उत्तर : (B)]
42. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है?
(A) श्रेणीक्रम
(B) पार्श्वबद्ध
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
43. 100 W का विद्युत बल्ब 250V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा
(A) 0.1 एम्पियर
(B) 0.4 एम्पियर
(C) 2.5 एम्पियर
(D) 10 एम्पियर
[उत्तर : (B)]
44. 1 कूलम्ब विद्युत आवेश कितने प्रोटॉनों से बनता
है?
(A) 1.6 x 10-19
(B) 1.6 x 1019
(C) 6.25 x 1018
(D) 6.25 x 10-18
[उत्तर : (A)]
45. विद्युत बल्ब का तंतु बना होता है
(A) लोहे का
(B) ताँबा का
(C) टंगस्टन का
(D) एल्युमिनियम का
[उत्तर : (C)]
विद्युत धारा के चुंबकीय
प्रभाव (Magnetic
Effects of Electric Current)
1. लघुपथन (शार्ट सर्किट) के समय परिपथ में
विद्युत धारा का मान
(A) बहुत कम हो जाता है
(B) परिवर्तित नहीं होता
(C) बहुत अधिक बढ़ जाता है।
(D) निरंतर परिवर्तित होता है
[उत्तर : (C)]
2. विद्युत जनित्र का सिद्धांत आधारित है
(A) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(B) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण पर
(C) प्रेरित चुंबकत्व पर
(D) प्रेरित विद्युत पर
[उत्तर : (B)]
3. विद्युत चुंबकीय प्रेरक की खोज किसने की थी?
(A) फैराडे ने
(B) मैक्सवेल ने
(C) एम्पियर ने
(D) फ्लेमिंग ने
[उत्तर : (A)]
4. बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट
(B) प्रत्यावर्ती
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
5. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
6. विद्युत चुंबक बनाने के लिए प्रायः किस पदार्थ
के छड़ का उपयोग होता है?
(A) इस्पात
(B) पीतल
(C) नरम लोहा
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
7. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह
(A) 220 V पर दिष्ट धारा होती है
(B) 12V पर दिष्ट धारा होती है
(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
(D) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
[उत्तर : (C)]
8. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत-धारा का मान
होगा
(A) बहुत अधिक
(B) बहुत कम
(C) 3 ऐम्पियर
(D) 4 ऐम्पीयर
[उत्तर : (A)]
9. किसी सीधे चालक में धारा की दिशा और उससे
सम्बद्ध चुंबकीय क्षेत्र की
दिशा जिस नियम से ज्ञात की जा सकती है, वह है
(A) फ्लेमिंग का वाम-हस्त नियम
(B) फ्लेमिंग का दक्षिण-हस्त नियम
(C) मैक्सवेल का दक्षिण-हस्त नियम
(D) मैक्सवेल का वाम-हस्त नियम
[उत्तर : (C)]
10. किसी विद्युत धारावाही सीधी लंबी परिनालिका के
भीतर चुंबकीय क्षेत्र
(A) सभी बिंदुओं पर समान होता है
(B) शून्य होता है
(C) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
(D) परिनालिका के सिरे की ओर जाने पर घटता है
[उत्तर : (A)]
11. घरेलू विद्युत परिपथ में उदासीन तार का रंग
होता है
(A) लाल
(B) हरा
(C) काला
(D) पीला
[उत्तर : (C)]
12. किस युक्ति में विभक्त वलय दिक् परिवर्तन का
कार्य करता है?
(A) विद्युत जनित्र
(B) विद्युत मोटर
(C) गैल्वेनोमीटर
(D) वोल्टमीटर
[उत्तर : (A)]
13. फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम में अँगूठा किसकी
दिशा का संकेत करता है?
(A) धारा का
(B) चुंबकीय क्षेत्र का
(C) बल का
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
14. पश्चिम की ओर प्रक्षेपित कोई धनावेशित कण
(अल्फा-कण) किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित
हो जाता है। चुंबकीय क्षेत्र की दिशा क्या है?
(A) दक्षिण की ओर
(B) पूर्व की ओर
(C) अधोमुखी
(D) उपरिमुखी
[उत्तर : (D)]
15. विद्युत-धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते
हैं
(A) जनित्र
(B) गैल्वेनोमीटर
(C) ऐमीटर
(D) मीटर
[उत्तर : (A)]
16. विद्युत फ्युज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर
कार्य करता है?
(A) ऊष्मीय
(B) चुम्बकीय
(C) रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
17. घरेलू उपयोग के लिए विद्युत की आपूर्ति होती है
(A) 220 V, 100 Hz पर
(B) 110 V, 100 Hz पर
(C) 220 V, 50 Hz पर
(D) 110V, 50 Hz पर
[उत्तर : (C)]
18. ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी
चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित
विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात् परिवर्तन होता है?
(A) दो
(B) एक
(C) आधे
(D) चौथाई
[उत्तर : (A)]
19. निम्नलिखित में से कौन किसी लंबे विद्युत
धारावाही तार के निकट चुंबकीय क्षेत्र का सही वर्णन करता है?
(A) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के
लंबवत् होती हैं।
(B) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ तार के
समांतर होती हैं।
(C) चुंबकीय क्षेत्र की क्षेत्र रेखाएँ अरीय होती
हैं जिनका उद्भव तार से होता है।
(D) चुंबकीय क्षेत्र की संकेंद्री क्षेत्र रेखाओं
का केंद्र तार होता है।
[उत्तर : (D)]
20. विद्युत चुंबकीय प्रेरणा की परिघटना
(A) किसी वस्तु को आवेशित करने की प्रक्रिया है।
(B) किसी कुंडली में विद्युत धारा प्रवाहित होने के
कारण चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करने की प्रक्रिया है।
(C) कुंडली तथा चुंबक के बीच आपेक्षित गति के कारण
कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा उत्पन्न करना है।
(D) किसी विद्युत मोटर की कुंडली को घूर्णन कराने
की प्रक्रिया है।
[उत्तर : (C)]
21. किसी a.c. जनित्र तथा d.c. जनित्र में एक मूलभूत अंतर यह है कि
(A) a.c. जनित्र में विद्युत चुंबक होता है जबकि d.c. मोटर में स्थायी चुंबक होता है।
(B) d.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(C) a.c. जनित्र उच्च वोल्टता का जनन करता है।
(D) a.c. जनित्र में सी वलय होते हैं जबकि d.c. जनित्र में दिक्परिवर्तक होता है।
[उत्तर : (D)]
22. घरेलू वायरिंग में तीन तार होते हैं-गर्म
(जीवित), ठंडा (उदासीन) और अर्थ (भूयोजित)। इन तारों के रंग
होते हैं क्रमशः
(A) हरा, काला तथा लाल
(B) काला, हरा तथा लाल
(C) लाल, काला तथा हरा
(D) काला, लाल तथा हरा
[उत्तर : (C)]
23. किसी छड़ चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र
रेखाओं की दिशा क्या होती है?
(A) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(B) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(C) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(D) दक्षिण ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
[उत्तर : (A)]
24. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है
(A) न्यूटन/ऐम्पियर-मी2
(B) न्यूटन/ऐम्पियर-मी
(C) न्यूटन/ऐम्पियर2-मी
(D) न्यूटन2/ऐम्पियर-मी
[उत्तर : (B)]
25. एक वृत्ताकार कुण्डली में धारा प्रवाहित की जा
रही है। कुण्डली के कारण चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता अधिकतम होगी
(A) केन्द्र पर
(B) तार की सतह पर
(C) कुण्डली के बाहर
(D) कुण्डली के अक्ष पर परंतु केन्द्र से दूर
[उत्तर : (A)]
26. एक गतिमान आवेशित कण उत्पन्न करता है
(A) केवल चुम्बकीय क्षेत्र
(B) केवल विद्युत क्षेत्र
(C) चुम्बकीय व विद्युत क्षेत्र दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
27. चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है
(A) वेबर/मीटर2
(B) वेबर
(C) न्यूटन/मीटर2
(D) ऐम्पियर/मीटर
[उत्तर : (B)]
28. कौन-सा चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक नहीं है?
(A) वेबर/मीटर2
(B) टेसला
(C) गौस
(D) न्यूटन/एम्पियर2
[उत्तर : (D)]
29. विद्युत धारा उत्पन्न होती है
(A) डायोड से
(B) ट्रांजिस्टर से
(C) डायनेमों से
(D) मोटर से
[उत्तर : (C)]
30. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत उर्जा में बदलने
वाला उपकरण है
(A) जनित्र (डायनेमो)
(B) मोटर
(C) माइक्रोफोन
(D) टेलीफोन
[उत्तर : (A)]
31. विद्युत-परिपथ में विद्युत फ्यूज जोड़ा जाता है
(A) अर्थ तार में
(B) उदासीन तार में
(C) विद्युन्मय तार में
(D) ठंडा तार में
[उत्तर : (C)]
32. प्रत्यावर्ती धारा जनित्र से कैसी धारा मिलती
है?
(A) प्रत्यावर्ती
(B) दिष्ट
(C) दोनों प्रकार की धारा
(D) आवश्यकतानुसार
[उत्तर : (B)]
33. चुम्बकीय क्षेत्र रेखायें किस ध्रुव से निकलती
हैं?
(A) उत्तर ध्रुव से
(B) दक्षिण ध्रुव से
(C) चुम्बक के मध्य से
(D) दोनों ध्रुवों से
[उत्तर : (A)]
34. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए
सूत्र है
(A) R =V xI
(B) R = I /V
(C) R =V/I
(D) R = V – I
[उत्तर : (C)]
35. डायनेमो से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है?
(A) दिष्ट धारा
(B) प्रत्यावर्ती धारा
(C) दोनों धाराएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
36. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्युत परिपथ में
विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता है?
(A) I2R
(B) IR2
(C) VI
(D) V2/R
[उत्तर : (B)]
37. डायनेमो यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिणत
करता है?
(A) ध्वनि ऊर्जा
(B) विद्युत ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) इनमें से कोई नहीं
[(उत्तर : (B)]
ऊर्जा के श्रोत (Sources of Energy)
1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का
उपयोग किस दिन नहीं कर सकते।
(A) धूप वाले दिन
(B) बादलों वाले दिन
(C) गरम दिन
(D) पवनों वाले दिन
[उत्तर : (B)]
2. निम्नलिखित में से कौन जैव मात्रा ऊर्जा स्रोत
उदाहरण नहीं है।
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
[उत्तर : (C)]
3. जितने ऊर्जा स्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें
से अधिकांश सौर ऊर्जा को निरूपित करते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा ऊर्जा स्रोत
अंततः सौर ऊर्जा से व्युत्पन्न नहीं हैं
(A) भूतापीय ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) जीवाश्मी ईंधन
(D) जैव मात्रा
[उत्तर : (D)]
5. जीव द्रव्यमान ऊर्जा-स्रोत का उदाहरण
निम्नलिखित में कौन नहीं है?
(A) पेट्रोलियम
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
[उत्तर : (C)]
6. पवन विद्युत जनित्र में पवन की चाल कम-से-कम
होनी चाहिए
(A) 15 km/h
(B) 150 km/h
(C) 1.5 km/h
(D) 1500 km/h
[उत्तर : (A)]
7. प्रकृति में पृथ्वी पर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है
(A) कोयला
(B) सूर्य
(C) पानी
(D) लकड़ी
[उत्तर : (B)]
8. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है
(A) हीलियम
(B) क्रोमियम
(C) यूरेनियम
(D) एल्युमिनियम
[उत्तर : (C)]
9. निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत का
उदाहरण है?
(A) पवनचक्की
(B) जल पम्प
(C) विद्युत जनित्र
(D) बायोमास संयंत्र
[उत्तर : (D)]
10. निम्न में से किस देश को पवनों का देश का जाता
है?
(A) USA
(B) भारत
(C) जापान
(D) डेनमार्क
[उत्तर : (D)]
11. नरौरा नाभिकीय विद्युत संयंत्र किस राज्य में
स्थित है?
(A) राजस्थान
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
[(उत्तर : (B)]
12. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन
के रूप में नहीं किया
जाता है?
(A) CNG
(B) LPG
(C) बायोगैस
(D) कोयला
[उत्तर : (A)]
13. ऊर्जा का SI मात्रक होता है
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) न्यूटन
[उत्तर : (B)]
14. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा
में रूपांतरित करता है
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
[उत्तर : (B)]
15. सौर कुकर के लिए कौन सा दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त
होता है?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें सभी
[उत्तर : (C)]
16. नाभिकीय विखंडन अभिक्रिया किसके द्वारा प्रेरित
होता है
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
17. सौर कूकर में भोजन पकाने के लिए किस ऊर्जा का
प्रयोग किया जाता है?
(A) पवन ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) जल-ऊर्जा
(D) जीवाश्म ऊर्जा
[उत्तर : (B)]
18. निम्न में से किस पदार्थ का उपयोग सौर सेल
बनाने में किया जाता है
(A) कार्बन
(B) काँच
(C) सिलिकॉन
(D) ऐलुमिनियम
[उत्तर : (C)]
19. सोलर कुकर में प्रयुक्त बरतन प्रायः निम्न में
से किस रंग से पेंटेड
होता है
(A) श्वेत
(B) काला
(C) पीला
(D) लाल
[उत्तर : (B)]
20. ग्लोबल वार्मिंग के लिए निम्नांकित में कौन-सी
गैस उत्तरदायी है?
(A) N2
(B) CO2
(C) O2
(D) NH3
[उत्तर : (B)]
21. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(A) सूर्य
(B) चंद्रमा
(C) नाभिकीय संलयन
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
22. सौर जल-ऊष्मक का उपयोग गर्म पानी पीने के लिए
नहीं किया जा सकता है
(A) धूपवाले दिन में
(B) बादलवाले दिन में
(C) गर्म दिन में
(D) तुफानी दिन में
[उत्तर : (B)]
23. आदर्श ईंधन से कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?
(A) मिथेन
(B) ऑक्सीजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (D)
24. नाभकीय संलयन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए किस
इंधन प्रयोग करते हैं?
(A) पेट्रोलियम
(B) प्राकृतिक गैस
(C) मिथेन गैस
(D) हाइड्रोजन गैस
[उत्तर : (D)]
CHEMISTRY (रसायन विज्ञान)
6.
रासायनिक
अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations)
1. Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu ऊपर दी गयी रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की
है?
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) विस्थापन अभिक्रिया
(C) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(D) वियोजन अभिक्रिया
Answer ⇒ B |
2. जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है
(A) पीली
(B) नीली
(C) चमकीला ऊजला
(D) लाल
Answer ⇒ C |
3. लाल तप्त लोहा पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर
निम्नांकित में कौन-सा यौगिक बनता है?
(A) FeO
(B) Fe203
(C) Fe3O4
(D) Fe(OH)3
Answer ⇒ C |
4. निम्नलिखित में से कौन सा बुझा हुआ चूना है?
(A) Cao
(B) Ca(OH)2
(C) CaCO3
(D) Ca
Answer ⇒ B |
5. निम्नलिखित में से कौन सही है?
(A) Na2CO3 . 5H2O
(B) Na2CO3 . 10H2O
(C) Na2CO3 . 7H2O
(D) Na2CO3 . 2H2O
Answer ⇒ B |
6. Na2SO4 (aq) + BaCl2 (aq) → BaSO4 (S) + 2NaCI (aq)
(A) संयोजन अभिक्रिया
(B) वियोजन अभिक्रिया
(C) द्वि विस्थापन अभिक्रिया
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
7. एक जाँच परखनली में लिए गये विलयन में एक लोहे
की कील को डुबाया गया। आधे घंटे के बाद यह देखा गया कि
विलयन का रंग परिवर्तित हो चुका है। उस जाँच परखनली में विलयन था
(A) ZnSO4
(B) CuSO4
(C) FeSO4
(D) AI2(SO4)3
Answer ⇒ B |
8. अभिक्रिया, CuO + H2 → Cu + H2O किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपचयन
(B) विस्थापन
(C) अपघटन
(D) उपचयन
Answer ⇒ A |
9. जब सोडियम हाइड्रोक्साइड जिंक से अभिक्रिया
करता है, तो कौन सा उत्पाद बनता है?
(A) Na2ZnO +H2
(B) NaZnO2 + H2
(C) NaOZn2 + H2
(D) Na2ZnO2 + H2
Answer ⇒ D |
10. CuO + H2 → Cu + H20 किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) अपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) रेडॉक्स
Answer ⇒ B |
11. नीचे दी गयी अभिक्रिया में कौन-सा कथन सही है?
2Cu + O2 → 2CuO
(A) कॉपर का ऑक्सीकरण
(B) कॉपर का अवकरण
(C) कॉपर का नाइट्रेशन
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
Answer ⇒ A |
12. निम्नलिखित में से कौन-सा उत्पाद लेड नाइट्रेट
को गर्म करने पर प्राप्त होता है?
(A) O
(B) N
(C) NO2 और N2
(D) NO2 और O2
Answer ⇒ D |
13. समीकरण CaCO3 (s) ऊष्मा → –
CaO (s) + CO2(g) किस प्रकार का समीकरण है?
(A) वियोजन
(B) संयोजन
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Answer ⇒ A |
14. लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर
कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है?
(A) FeO
(B) Fe2O3
(C) Fe3O4
(D) FeS
Answer ⇒ C |
15. सिल्वर क्लोराइड (AgCl) का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
Answer ⇒ A |
16. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(A) श्वेत
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा
Answer ⇒ B |
17. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) के धुंए का रंग होता है
(A) भूरा
(B) लाल
(C) हरा
(D) पीला
Answer ⇒ A |
18. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) ऊष्माक्षेपी
(D) ऊष्माशोषी
Answer ⇒ A |
19. शाक-सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना किस
अभिक्रिया का उदाहरण
है?
(A) ऊष्माशोषी
(B) ऊष्माक्षेपी
(C) उभयगामी
(D) प्रतिस्थापन
Answer ⇒ B |
20. उपचयन वह प्रक्रिया है जिसमें
(A) ऑक्सीजन का योग
(B) हाइड्रोजन का वियोग
(C) इलेक्ट्रॉन का त्याग
(D) सभी
Answer ⇒ D |
21. निम्नांकित में कौन-सा युग्म एकल विस्थापन
अभिक्रिया प्रदर्शित करता है?
(A) NaCl विलयन एवं कॉपर धातु
(B) MgCl2 विलयन एवं ऐलुमिनियम धातु
(C) FeSO4 विलयन एवं सिल्वर धातु
(D) AgNO3 विलयन एवं कॉपर धातु
Answer ⇒ D |
22. अभिक्रिया, जिसमें आयनों का आदान-प्रदान होता है, कहलाती है
(A) संयोजन
(B) द्विविस्थापन
(C) अपघटन
(D) अवक्षेपण
Answer ⇒ B |
23. अभिक्रिया, 2Cu + O2 → 2CuO किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपघटन
(B) उपचयन
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण
Answer ⇒ B |
24. वे अभिक्रियाएँ जिनमें उत्पाद के बनने के साथ-साथ
ऊष्मा भी उत्पन्न होती है, कहलाती हैं
(A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
(B) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
(C) प्रकाशसंश्लेषण
(D) उपचयन अभिक्रिया
Answer ⇒ A |
25. लोहे पर जंग लगने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) संक्षारण
(B) विकृतगंधिता
(C) विस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ A |
26. आलू चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी रहती है?
(A) ऑक्सीजन
(B) नाइट्रोजन
(C) हीलियम
(D) मिथेन
Answer ⇒ C |
27. AB + CD → AD + CB, अभिक्रिया का नाम बताएँ
(A) संयोजन
(B) वियोजन
(C) उभयविस्थापन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C |
28. दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?
(A) भौतिक
(B) रासायनिक
(C) दोनों भौतिक और रासायनिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
29. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेनेवाले पदार्थों
को कहते हैं
(A) प्रतिफल
(B) अभिक्रिया
(C) अभिकारक
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ C |
30. वे अभिक्रियाएँ जिनके घटित होने में ऊर्जा
अवशोषित होती है, कहलाती हैं
(A) योगशील अभिक्रिया
(B) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(C) उपचयन अभिक्रिया
(D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
Answer ⇒ D |
31. कली चूना पर जब जल डाला जाता है, तब अभिक्रिया होती है
(A) ऊष्माक्षेपी
(B) ऊष्माशोषी
(C) विस्फोटक
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ A |
32. नम वायु की उपस्थिति में लोहे की बनी नई
वस्तुओं पर कछ समय पश्चात जंग लग जाता है जिससे काफी क्षति होती है। इस क्रिया को
कहते हैं
(A) अपचयन
(B) संक्षारण
(C) उदासीनीकरण
(D) अपघटन
Answer ⇒ B |
33. क्लोरोफिल और सूर्य-प्रकाश की उपस्थिति में
पौधे वायु से कार्बन डाइऑक्साइड एवं पृथ्वी से जल ग्रहण करके
अपना भोजन तैयार करते हैं। यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) अपघटन
(B) प्रकाश-रासायनिक
(C) संयोजन
(D) अवक्षेपण
Answer ⇒ B |
34. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ सूर्य-प्रकाश के
प्रभाव से अपघटित हो जाता है?
(A) KCI
(B) HCl
(C) NaCl
(D) AgBr
Answer ⇒ D |
35. निम्नांकित में कौन उपचायक है?
(A) H2
(B) CO
(C) O2
(D) H2S
Answer ⇒ C |
36. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया
है?
(A) उपचयन
(B) संयोजन
(C) विस्थापन
(D) अपचयन
Answer ⇒ A |
37. अम्ल और क्षार के बीच अभिक्रिया होने पर लवण
एवं जल बनते हैं। यह
अभिक्रिया कहलाती है
(A) संयोजन
(B) अपघटन
(C) उदासीनीकरण
(D) अवक्षेपण
Answer ⇒ C |
38. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य-सामग्री को जब लंबे
समय तक रख दिया जाता है तो वह विकृतगंधी हो जाता है।
इसका कारण है उसका
(A) उपचयित हो जाना
(B) अपचयित हो जाना
(C) उदासीन हो जाना
(D) अपघटित हो जाना
Answer ⇒ A |
39. प्राकृतिक गैस (CH4) का दहन है
(A) ऑक्सीकरण
(B) संश्लेषण प्रतिक्रिया
(C) विस्थापन प्रतिक्रिया
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
40. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ बिना ज्वाला के
जलता है?
(A) मोमबत्ती
(B) किरोसिन
(C) कोयला
(D) मेथेन गैस
Answer ⇒ C |
7. अम्ल, भस्म और लवण (Acid -Base and Salt)
1. बेकिंग पाउडर है
(A) मिश्रण
(B) यौगिक
(C) तत्व
(D) मिश्रधातु
Answer ⇒ A |
2. निम्नलिखित में कौन क्षारक है?
(A) ZnO
(B) SO2
(C) CO2
(D) NO2
Answer ⇒ A |
3. उदासीन विलयन का pH मान होता है-
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 14
Answer ⇒ B |
4. जल में घुलनशील क्षारक कहलाते हैं
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
5. तनु HCI का pH मान होगा
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 0
Answer ⇒ D |
6. धातु के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्ल
(B) क्षारक
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
7. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) NaCl
(D) HCl
Answer ⇒ D |
8. सिल्वर क्लोराईड (AgCl) का रंग क्या है?
(A) श्वेत
(B) पीला
(C) हरा
(D) काला
Answer ⇒ A |
9. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?
(A) pH=1
(B) pH= 5
(C) pH = 8
(D) pH=10
Answer ⇒ A |
10. निम्नांकित में कौन लवण है?
(A) HC
(B) Nacl
(C) NaOH
(D) KOH
Answer ⇒ B |
11. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) H2S2O8
Answer ⇒ B |
12. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है
(A) Na2CO3
(B) NaHCO3
(C) NaCO3
(D) NaCl
Answer ⇒ A |
13. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH4
(B) CO2
(C) CaCl2
(D) NH3
Answer ⇒ C |
14. ‘NaOH’ है
(A) अम्ल
(B) क्षार
(C) लवण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
15. फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है
(A) सफेद
(B) हरा
(C) लाल
(D) भूरा
Answer ⇒ B |
16. जल का pH होता है
(A) 0
(B) 7
(C) 3
(D) 10
Answer ⇒ B |
17. निम्नांकित में कौन एक अम्ल है?
(A) CaO
(B) KOH
(C) HCl
(D) Na2O
Answer ⇒ C |
18. एक विलयन नीले लिटमस को लाल करता है, तो विलयन का pH निम्नांकित में क्या होगा?
(A) 8
(B) 10
(C) 12
(D) 6
Answer ⇒ D |
19. एक्वा रेजिया मिश्रण में HCI एवं HNO3 का अनुपात होता है
(A) 3 :1
(B) 1 :3
(C) 2 : 2
(D) 1 : 2
Answer ⇒ B |
20. निम्नलिखित में से pH का कौन-सा मान क्षारक विलयन का मान देता है?
(A) 2
(B) 7
(C) 6
(D) 13
Answer ⇒ D |
21. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवत:
क्या होगा?
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
Answer ⇒ D |
22. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है
(A) H2S2O7
(B) H2SO4
(C) H2S2O3
(D) HSO
Answer ⇒ B |
23. नीला थोथा (तूतिया) का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) CuSO4 .7H2O
(B) CuSO4 .5H2O
(C) CuSO4 .4H2O
(D) CuSO4 .10H2O
Answer ⇒ B |
24. बेकिंग पाउडर का अणुसूत्र क्या है?
(A) Na2CO3
(B) CaCO3
(C) NaHCO3
(D) NaNO3
Answer ⇒ C |
25. ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र होता है
(A) C2H5OH
(B) C6H12O6
(C) CHO
(D) C6H6
Answer ⇒ B |
26. खड़िया का रासायनिक सूत्र क्या है?
(A) MgCO3
(B) CaO
(C) CaCO3
(D) Ca(HCO3)
Answer ⇒ C |
27. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(A) CaCl2
(B) CaO
(C) CaOCl2
(D) CaOCl
Answer ⇒ C |
28. निम्न में कौन अम्ल नहीं है?
(A) HCl
(B) HNO3
(C) H2SO4
(D) KOH
Answer ⇒ D |
29. निम्नांकित यौगिकों में कौन अम्ल है?
(A) CuO
(B) H2SO4
(C) Na2O
(D) Ca(OH)2
Answer ⇒ B |
30. सक्रिय धातुएँ अम्ल से विस्थापित करती हैं
(A) Cl2
(B) O2
(C) H2
(D) SO2
Answer ⇒ C |
31. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। उसका pH मान होगा
(A) 1
(B) 4
(C) 5
(D) 10
Answer ⇒ D |
32. जल का pH मान कितना होता है?
(A) 7
(B) 3
(C) 4
(D) 10
Answer ⇒ A |
33. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया
कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूना-जल को दुधिया कर देता
है। इस विलयन में निम्नांकित में कौन-सा पदार्थ उपस्थित है?
(A) NaCl
(B) HCI
(C) LiCl
(D) KCI
Answer ⇒ B |
34. विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है
(A) नौसादर
(B) खड़िया
(C) ब्लीचिंग पाउडर
(D) लाल दवा
Answer ⇒ C |
35. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ
है
(A) धोवन सोडा
(B) बेकिंग पाउडर
(C) फिटकरी
(D) विरंजक चूर्ण
Answer ⇒ D |
36. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है।
(A) खाने का सोडा
(B) नौसादर
(C) धोवन सोडा
(D) फिटकरी
Answer ⇒ D |
37. ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की
संख्या है
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
Answer ⇒ A |
38. निम्न में कौन-सा पदार्थ ऊर्ध्वपातन गुण
प्रदर्शित करता है?
(A) NaCl
(B) Na2CO3
(C) NH4CI
(D) CaOCl2
Answer ⇒ C |
39. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता
है
(A) Al2(SO4)3 . 24H2O
(B) Al2(SO4)3 . 5H2O
(C) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
(D) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O
Answer ⇒ C |
40. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय
है?
(A) pH = 1
(B) pH=5
(C) pH =8
(D) pH = 10
Answer ⇒ A |
41. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त
होता है
(A) अम्ल लवण
(B) क्षारकीय लवण
(C) सामान्य लवण
(D) मिश्रित लवण
Answer ⇒ A |
42. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?
(A) SO2
(B) NO2
(C) P2O5
(D) Na2O
Answer ⇒ D |
43. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?
(A) CaO
(B) SO2
(C) MgO
(D) CuO
Answer ⇒ B |
44. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?
(A) अम्लीय लवण
(B) सामान्य लवण
(C) क्षारकीय लवण
(D) मिश्रित लवण
Answer ⇒ C |
45. हमारा शरीर pH मान के किस परिसर में सही तरीके से कार्य करता है?
(A) 2-3
(B) 5-7
(C) 7.0-7.8
(D) 9.0 – 9.5
Answer ⇒ C |
46. अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा
के जल का pH मान
(A) 7 से कम हो जाए
(B) 5.6 से कम हो जाए
(C) 8.6 से अधिक हो जाए
(D) 10 हो जाए
Answer ⇒ B |
47. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का
निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?
(A) ऐंटैसिड
(B) ऐनालजेसिक
(C) ऐंटिबायोटिक
(D) ऐंटिसेप्टिक
Answer ⇒ A |
8.
धातु
एवं अधातु (Metal
and Non-Metal)
1. विद्युत अपघटनी परिष्करण में अशुद्ध धातु को
बनाया जाता है
(A) एनोड
(B) कैथोड
(C) अपघट्य
(D) इनमें सभी
Answer ⇒ A |
2. अधिकतर धातुओं के ऑक्साइड होते हैं
(A) अम्लीय
(B) उदासीन
(C) क्षारकीय
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ C |
3. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील धात
है?
(A) Mg
(B) Ca
(C) Na
(D) K
Answer ⇒ C |
4. किस रासायनिक यौगिक को गर्म करने पर ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ प्राप्त किया जा सकता है?
(A) विरंजक चूर्ण
(B) जिप्सम
(C) चूना पत्थर
(D) कच्चा चूना
Answer ⇒ B |
5. लोहा एवं इस्पात को जंग से सुरक्षित रखने के
लिए उन पर किस धातु की पतली परत चढ़ायी जाती है?
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) सोना
(D) जिंक
Answer ⇒ D |
6. बॉक्साइड निम्नलिखित में से किस धातु का अयस्क
है?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) ऐलुमीनियम
(D) बेरियम
Answer ⇒ C |
7. निम्नलिखित में कौन अधातु है?
(A) Fe
(B) C
(C) AI
(D) Au
Answer ⇒ B |
8. कार्बन क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ B |
9. लोहा, निकेल और क्रोमियम के मिश्रधातु को क्या कहते
हैं?
(A) टाँका
(B) जर्मन सिल्वर
(C) ड्यूरेलियम
(D) स्टेनलेस स्टील
Answer ⇒ D |
10. ताँबा और जिंक के मिश्रधातु को क्या कहते हैं?
(A) पीतल
(B) काँसा
(C) टॉका
(D) स्टील
Answer ⇒ A |
11. लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते
हैं
(A) संक्षारण
(B) गैल्वनीकरण
(C) पानी चढ़ाना
(D) विद्युत अपघटन
Answer ⇒ B |
12. सबसे कठोर तत्त्व कौन है?
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) जिंक
(D) हीरा
Answer ⇒ D |
13. पीतल है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
Answer ⇒ C |
14. एक मिश्रधातु है
(A) Cu तथा Zn की
(B) Cu तथा Pb की
(C) Cu तथा Mn की
(D) Cu तथा Fe की
Answer ⇒ A |
15. हेमेटाइट किस धातु का अयस्क है?
(A) Na
(B) Ca
(C) AI
(D) Fe
Answer ⇒ D |
16. निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता
है?
(A) लिथियम
(B) कैल्सियम
(C) कॉपर
(D) आयरन
Answer ⇒ A |
17. निम्नांकित में कौन उपधातु है?
(A) Fe
(B) Cu
(C) Ni
(D) Sb
Answer ⇒ D |
18. धातुओं की प्रकृति होती है
(A) विद्युत धनात्मक
(B) विद्युत ऋणात्मक
(C)
उदासीन
(D) कोई नहीं
Answer ⇒ A |
19. निम्नलिखित में कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग
नहीं करता है?
(A) ताँबा
(B) गोल्ड
(C) जिंक
(D) पोटाशियम
Answer ⇒ B |
20. शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है
(A) 22 कैरेट
(B) 24 कैरेट
(C) 20 कैरेट
(D) 12 कैरेट
Answer ⇒ B |
21. विद्युत बल्ब का तंतु किस धातु का बना होता है?
(A) लोहे का
(B) टंगस्टन का
(C) ताँबे का
(D) सोने का
Answer ⇒ B |
22. कौन-सी अधातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में
रहती है?
(A) ब्रोमीन
(B) आयोडीन
(C) क्लोरीन
(D) ऑक्सीजन
Answer ⇒ A |
23. निम्नांकित में कौन निष्क्रिय गैस है?
(A) H2
(B) He
(C) O2
(D) CO2
Answer ⇒ B |
24. निम्नलिखित में से किस धातु को किरोसीन में
डुबाकर रखते हैं?
(A) मैग्नीशियम
(B) सोडियम
(C) मरकरी
(D) टंगस्टन
Answer ⇒ B |
25. निम्नलिखित में किस धातु पर वायु का प्रभाव
नहीं पड़ता है?
(A) सोना
(B) सोडियम
(B) लोहा
(D) ताँबा
Answer ⇒ A |
26. निम्नलिखित में कौन-सा लवण समुद्री जल में पाया
जाता है ?
(A) LiCl
(B) BaSO4
(C) Na2PO4
(D) NaCl
Answer ⇒ D |
27. इनमें किस धातु का विस्थापन उसके लवण के विलयन
में लोहा द्वारा होता है?
(A) कैल्सियम
(B) सोडियम
(C) ताँबा
(D) पोटैशियम
Answer ⇒ C |
28. निम्नलिखित में कौन-सी धातु साधारणताप पर द्रव
रूप में पायी जाती है?
(A) लिथियम
(B) लेड
(C) मरकरी (पारा)
(D) सिल्वर
Answer ⇒ C |
29. निम्नलिखित में कौन विद्युत का सुचालक है?
(A) सल्फर
(B) प्लैस्टिक
(C) आयोडीन
(D) ग्रेफाइट
Answer ⇒ D |
30. सिलिका क्या है?
(A) विद्युतलेपन
(B) शोधन
(C) मिश्रधातु में परिवर्तन
(D) निस्तापन
Answer ⇒ D |
31. स्टेनलेस स्टील मिश्रधातु है
(A) लोहा का
(B) ताँबा का
(C) एल्यूमिनियम का
(D) टीन का
Answer ⇒ A |
32. निम्नलिखित में कौन दो इलेक्ट्रॉन खोकर ऑर्गन जैसी
स्थायी इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है?
(A) Mg
(B) Br
(C) Ca
(D) S
Answer ⇒ C |
33. वह परमाणु जो अपने संयोजी इलेक्ट्रॉन का त्याग
आसानी से कर देता है, कहलाता है
(A) विद्युतऋणात्मक
(B) विद्युतधनात्मक
(C) रेडियोसक्रिय
(D) उपधातु
Answer ⇒ B |
34. कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है?
(A) ब्रोमीन
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) एलुमिनियम
Answer ⇒ A |
35. सीसा और टीन की मिश्रधातु को कहते हैं?
(A) सोल्डर
(B) स्टील
(C) गन मेटल
(D) उपधातु
Answer ⇒ A |
36. सिनाबार किसका अयस्क है?
(A) ताँबा
(B) पारा
(C) सल्फर
(D) सिलिकन
Answer ⇒ B |
37. भोजन रखनेवाले कनस्तर पर टीन की परत चढ़ायी
जाती है, जिंक की नहीं क्योंकि
(A) टीन की अपेक्षा जिंक महँगा होता है
(B) जिंक का द्रवणांक टीन के द्रवणांक से अधिक होता
है
(C) जिंक की क्रियाशीलता टीन से अधिक होती है
(D) जिंक की क्रियाशीलता टीन की क्रियाशीलता से कम
होती है।
Answer ⇒ D |
38. निम्नांकित में कौन-सी विधि लोहे की कड़ाही को
जंग लगने से बचाने के लिए उपयुक्त है?
(A) ग्रीज लगाकर
(B) रँगाई करके
(C) जिंक की परत चढ़ाकर
(D) इनमें सभी के द्वारा
Answer ⇒ C |
39. निम्नांकित में कौन-सी धातु ठंडे जल के साथ
काफी तेजी से अभिक्रिया करके विस्फोटक आवाज उत्पन्न करती है?
(A) मैग्नीशियम
(B) ऐलुमिनियम
(C) कैल्सियम
(D) सोडियम
Answer ⇒ D |
40. निम्नांकित में कौन-सी धातु जल के साथ बिलकुल
अभिक्रिया नहीं करती है?
(A) लोहा
(B) ऐलुमिनियम
(C) चाँदी
(D) पोटैशियम
Answer ⇒ C |
41. कोई धातु ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कर उच्च
गलनांक वाला ऑक्साइड बनाती है। यह ऑक्साइड जल में विलेय है।
यह निम्नांकित में कौन-सा तत्त्व है?
(A) कैल्सियम
(B) कार्बन
(C) सिलिकन
(D) लोहा
Answer ⇒ A |
42. कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में रहनेवाली धातु
है
(A) पारा
(B) कैल्सियम
(C) लीथियम
(D) सोडियम
Answer ⇒ A |
43. लोहे की परमाणु संख्या है .
(A) 23
(B) 26
(C) 25
(D) 24
Answer ⇒ B |
44. ऐलुमिनियम पर उसके ऑक्साइड की मोटी परत बनाने
की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) ऐनोडीकरण
(B) यशद्लेपन
(C) क्रोमियम लेपन
(D) मिश्रात्वन
Answer ⇒ \A |
45. मुक्त अवस्था में पाई जानेवाली धात् है
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) सोना
(D) पारा
Answer ⇒ C |
46. सबसे अधिक सक्रिय धातु है.
(A) पोटैशियम
(B) सोडियम
(C) लोहा
(D) ताँबा
Answer ⇒ A |
47. सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ है
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) लोहा
(D) हीरा
Answer ⇒ D |
48. ग्रेफाइट होता है
(A) विद्युत का कुचालक
(B) विद्युत का सुचालक
(C) दोनों कुचालक और सुचालक
(D) इनमें कोई नहीं
Answer ⇒ B |
49. संक्षारण की क्रिया निम्नांकित में किसकी
उपस्थिति में घटित होती है?
(A) वायु + H2
(B) वायु + N2
(C) वायु + जलवाष्प
(D) ऑक्सीजन
Answer ⇒ C |
50. धातु जो सिर्फ अम्लराज में घुलता है, वह है
(A) Al
(B) Fe
(C) Au
(D) Cu
Answer ⇒ C |
51. निम्नांकित में किस धातु का विस्थापन उसके लवण
के विलयन से लोहा द्वारा होता है?
(A) सोडियम
(B) मैग्नीशियम
(C) कैल्सियम
(D) ताँबा
Answer ⇒ D |
9.कार्बन एवं इसके यौगिक (Carbon and its Compound)
1. ऐसीटिक अम्ल का IUPAC नाम है
(A) मेथेनोइक अम्ल
(B) प्रोपेनोइक अम्ल
(C) एथेनोइक अम्ल
(D) टार्टरिक अम्ल
[(उत्तर : (C)]
2. क्लोरोमिथेन का सूत्र होता है
(A) CH4
(B) CH3CI
(C) CH2CI2
(D) C2H4
[उत्तर : (B)]
3. प्रोपेन का आण्विक सूत्र C3H8 है, इसमें
(A) 7 सहसंयोजक आबंध है
(B) 8 सह संयोजक आबंध है
(C) 9 सहसंयोजक आबंध है
(D) 10 सह संयोजक आबंध है
[उत्तर : (D)]
4. ऐक्वा रेजिया (रॉयल जल) किस अनुपात में सान्द्र
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एवं सांद्र नाइट्रिक अम्ल का ताजा मिश्रण होता है?
(A) 3 : 2
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 1 : 3
[उत्तर : (C)]
5. इथाइल ऐल्कोहॉल किस प्रकार के श्वसन में बनता
है?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
6. सरलतम हाइड्रोकार्बन है
(A) मिथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) ब्युटेन
[उत्तर : (A)]
7. इथीलिन में कार्बन-कार्बन के बीच दो आबंध मौजूद
हैं, जिनमें
(A) एक सिग्मा (σ) एक पाई (π) आबंध है
(B) दोनों सिग्मा (σ) आबंध है
(C) दोनों पाई (π) आबंध है
(D) दोनों इलेक्ट्रोवैलेन्ट आबंध है
[उत्तर : (A)]
8. इथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 7
[उत्तर : (D)]
9. मिथेन में कितने सहसंयोजक आबंध हैं?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
[उत्तर : (B)]
10. नाइट्रोजन अणु में कितने सहसंयोजक बंधन होते
हैं?
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) 3
[उत्तर : (D)]
11. CnH2n+2 किसका सामान्य सूत्र है
(A) अल्काइन
(B) एल्कीन
(C) एल्केन
(D) प्रोपाइल
[उत्तर : (C)]
13. ऊर्जा का SI मात्रक होता है
(A) कैलोरी
(B) जूल
(C) ताप
(D) न्यूटन
[उत्तर : (B)]
14. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा
में रूपांतरित करता है
(A) तापीय ऊर्जा
(B) नाभिकीय ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) स्थितिज ऊर्जा
[उत्तर : (B)]
14. बेंजीन का अणुसूत्र है
(A) CH4
(B) C2H2
(C) C6H6
(D) C2H4
[उत्तर : (C)]
15. निम्न में से किस हाइड्रोकार्बन में तीन आबंध
होते हैं?
(A) CH4
(B) C2H6
(C) C3H4
(D) C3H8
[उत्तर : (C)]
16. कार्बोनिल ग्रूप प्रतिकारक कौन है?
(A) –CHO
(B) > CO
(C) –COOH
(D) – O –
[उत्तर : (A)]
17. एथेनॉल का क्रियाशील मूलक है
(A) –OH
(B) –CHO
(C) – COOH
(D) > CO
[उत्तर : (A)]
Class 10th Science vvi
Objective कार्बन एवं
इसके यौगिक (Carbon and
its Compound) Chapter Question
18. इथाइल अल्कोहल का अणुसूत्र होता है
(A) CH3OH
(B) C2H5OH
(C) C2H6OH
(D) C2H5OH
[उत्तर : (B)]
19. निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है?
(A) CH4
(B) CO2
(C) CaCl2
(D) NH3
[उत्तर : (C)
20. इनमें कौन-सा यौगिक NaHCO3 के संतृप्त जलीय विलयन के साथ अभिक्रिया करके
फदफदाहट के साथ CO2 गैस मुक्त करता है?
(A) एथेनॉल
(B) एथेन
(C) ऐल्कीन
(D) एथेनोइक अम्ल
[उत्तर : (D)]
21. खाना बनाते समय यदि बर्तन की तली बाहर से काली
हो रही है तो इसका अर्थ
है कि
(A) भोजन पूरी तरह नही पक रहा है।
(B) ईंधन पूरी तरह से नहीं जल रहा है।
(C) ईंधन आर्द्र है।
(D) ईंधन पूरी तरह से जल रहा है।
[उत्तर : (B)]
22. ग्लूकोस का आण्विक सूत्र क्या है?
(A) C6H12O6
(B) CH3COOH
(C) CH3CHO
(D) CHCl3
[उत्तर : (A)]
23. कैल्सियम कार्बाइड जल के साथ अभिक्रिया करके
देता है।
(A) ऐल्केन
(B) एथेन
(C) एथीन
(D) एथाइन
[उत्तर : (D)]
24. AI4C3 के
जल-अपघटन से बनता है
(A) ऐल्कीन
(B) एथीन
(C) मेथेन
(D) एथेन
[उत्तर : (C)]
25. पेंटेन जिसका अणुसूत्र C5H12 है, के कितने संरचना-समावयवी संभव हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
[उत्तर : (B)]
26. निम्नांकित में कौन-सा ऐरोमैटिक यौगिक है?
(A) बेंजीन
(B) मेथेन
(C) ब्यूटेन
(D) प्रोपेन
[उत्तर : (A)]
27. विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र है
(A) CH4
(B) CaO
(C) CaOCl2
(D) CaOCI
[उत्तर : (C)]
28. ऑक्सीजन के दो परमाणुओं के बीच कितने आबंध पाए
जाते हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) कोई आबंध नहीं
[उत्तर : (B)]
29. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन की परमाणु
संख्याओं का अनुपात है?
(A) 2 : 1
(B) 2 : 3
(C) 3 : 1
(D) 2 : 2
[उत्तर : (A)]
30. प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है?
(A) आइसोप्रीन का
(B) ब्यूटाइन का
(C) ड्यूप्रीन का
(D) एसीटिलीन का
[उत्तर : (A)]
31. निम्नलिखित में कौन सबसे अधिक अभिक्रियाशील है?
(A) Cu
(B) Hg
(C) Ag
(D) Au
[उत्तर : (A)]
32. अभिक्रियाशील मूलक > C=C < वाले यौगिक कहलाते हैं
(A) एल्केन
(B) एल्कीन
(C) एल्काइन
(D) एल्काइल
[उत्तर : (B)]
Class 10th Science vvi
Objective कार्बन एवं
इसके यौगिक (Carbon and
its Compound) Chapter Question
33. – COOH
अभिक्रियाशील
मूलक को क्या कहते हैं?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) अम्ल
(D) ईथर
[उत्तर : (C)]
34. – CHO क्रियाशील मूलक को क्या कहते हैं?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) ऐल्कोहॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
35. – OH – का क्रियाशील मूलक कौन है?
(A) कीटोन
(B) एल्डिहाइड
(C) ऐल्कोहॉल
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
36. मिथेन के दहन से प्राप्त होता है
(A) CO2
(B) NO2
(C) SO2
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
37. ऐल्काइन है
(A) C2H6
(B) C2H4
(C) C2H2
(D) CH4
[उत्तर : (C)]
38. निम्नांकित कार्बनिक यौगिकों में कौन-सा यौगिक
ऐल्काइन है?
(A) ऐसीटिलीन
(B) मेथेन
(C) एथिल ऐल्कोहॉल
(D) क्लोरोफॉर्म
[उत्तर : (A)]
39. एथीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के बीच
आबंध की संख्या कितनी है?
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) 4
[उत्तर : (A)]
40. कार्बन यौगिकों में कार्बन की संयोजकता होती है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 1
[उत्तर : (C)]
41. मेथेन किसका उदाहरण है?
(A) संतृप्त हाइड्रोकार्बन
(B) असंतृप्त हाहड्रोकार्बन
(C) ऐरोमैटिक हाइड्रोकार्बन
(D) अकार्बनिक यौगिक
[उत्तर : (A)]
42. एथेन का आण्विक सूत्र C2H6 है। इसमें हैं
(A) 6 सहसंयोजक बंधन
(B) 7 सहसंयोजक बंधन
(C) 8 सहसंयोजक बंधन
(D) 9 सहसंयोजक बंधन
[उत्तर : (B)]
43. ऐल्केन में कार्बन परमाणुओं के वीच वंधन का
प्रकार होता है
(A) एकल बंधन
(B) द्वि-बंधन
(C) त्रि-बंधन
(D) बहुबंधन
[उत्तर : (A)]
44. एथिलीन का IUPAC नाम है
(A) एथेन
(B) एथीन
(C) एथाइन
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
45. एथेनॉल को सांद्र H2SO4 के साथ 170 °C पर गर्म
करने पर बनता है
(A) C2H6
(B) C2H2
(C) C2H4
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
46. ऐसीटिलीन के एक अणु में दो कार्बन परमाणुओं के
बीच आबंध की संख्या कितनी है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 14
|उत्तर : (C)]
47. C6H6 का आण्विक द्रव्यमान होता है
(A) 72
(B) 180
(C) 78
(D) 82
[उत्तर : (C)]
49. प्रथम कार्बनिक यौगिक यूरिया का संश्लेषण किसने
किया था?
(A) कोल्वे ने
(B) वोहलर ने
(C) बर्जिलियस ने
(D) इनमें से कोई नहीं
|उत्तर : (B)]
50. जीवन शक्ति के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने
किया था?
(A) बर्जिलियस ने
(B) लभ्वाजे ने
(C) वोहलर ने
(D) कोल्वे ने
[उत्तर : (A)]
10.तत्त्वों का आवर्ती वर्गीकरण (Periodic Classification of
Elements)
1. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुण धर्म
(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है
(B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है
(C) परमाणु साइज का आवर्त फलन है
(D) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है
[उत्तर : (B)]
2. आवर्त सारणीके किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ
जाने पर तत्त्वों की परमाणु-त्रिज्या
(A) घटती है
(B) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है
(C) अपरिवर्तित रहती है
(D) बढ़ती है
[उत्तर : (A)]
3. निम्नांकित में सर्वाधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व
कौन है?
(A) F
(B) H
(C) K
(D) I
[उत्तर : (A)]
4. आधुनिक आवर्त सारणी में बाईं से दायीं ओर जाने
पर परमाणुसाइज (आकार)
(A) बढ़ता है
(B) घटता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
5. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ है?
(A) 7
(B) 9
(C) 15
(D) 18
[उत्तर : (D)]
6. अष्टक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) डॉबेराइनर
(B) न्यूलैंड्स
(C) मेंडलीफ
(D) मोसले
उत्तर : (B)]
7. अब तक कितने तत्त्वों का पता लग चुका है?
(A) 118
(B) 114
(C) 104
(D) 116
[उत्तर : (A)]
8. मेंडलीफ ने आवर्त नियम कब दिया था?
(A) सन् 1889 में
(B) सन् 1899 में
(C) सन् 1669 में
(D) सन् 1871 में
[उत्तर : (D)]
9. हीलियम कैसा तत्व है?
(A) अक्रिय
(B) क्रियाशील
(C) सक्रिय
(D) उदासीन
[उत्तर : (A)]
10. न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्त्व तक प्रभावी
है?
(A) कैल्सियम
(B) बेरियम
(C) सिलिकन
(D) क्रिप्टन
[उत्तर : (A)]
11. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है।
(A) अम्लीय धातु
(B) क्षारीय धातु
(C) अक्रिय गैस
(D) मिश्र धातु
[उत्तर : (B)]
12. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(A) परमाणु संख्याओं के
(B) परमाणु द्रव्यमानों के
(C) परमाणु आयतन के
(D) घनत्व के
[उत्तर : (B)]
13. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके
(A) परमाणु द्रव्यमानों के
(B) परमाणु संख्याओं के
(C) परमाणु आकार के
(D) धातुई गुण के
[उत्तर : (B)]
14. मेंडलीव ने तत्त्वों को निम्नलिखित में किसके
बढ़ते हुए क्रम में वर्गीकृत किया?
(A) परमाणु संख्या
(B) परमाणु द्रव्यमान
(C) रासायनिक सक्रियता
(D) घनत्व
[उत्तर : (B)]
15. ‘अष्टक नियम’ के प्रतिपादक थे
(A) डाल्टन
(B) डोबरेनर
(C) मेंडलीव
[उत्तर : (D)]
16. त्रियक नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने
किया था?
(A) लोथर मेयर
(B) मेंडलीव
(C) डोबरेनर
(D) न्यूलैंड्स
[उत्तर : (C)]
17. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है
(A) H
(B) He
(C) CO2
(D) CI2
[उत्तर : (B)]
18. आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 18
[उत्तर : (D)]
19. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का
आधार है
(A) परमाणु आयतन
(B) परमाणु घनत्व
(C) परमाणु द्रव्यमान
(D) परमाणु संख्या
[उत्तर : (D)]
20. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहा जाता है ।
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
21. अक्रिय तत्त्व कौन है ?
(A) कार्बन
(B) हीलियम
(C) सोना
(D) हाइड्रोजन
[उत्तर : (B)]
22. सबसे अधिक भास्मिक ऑक्साइड है
(A) K2O
(B) B2O3
(C) SO2
(D) NO2
[उत्तर : (A)]
23. आवर्त सारणी में कितने आवर्त हैं?
(A) सात
(B) नौ
(C) आठ
(D) बारह
[उत्तर : (A)]
24. मेंडेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को
सजाया
(A) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में
(B) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(C) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में
(D) कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
25. कौन शून्य वर्ग का तत्व है?
(A) Ca
(B) Br
(C) He
(D) Li
[उत्तर : (C)]
26. न्यूलैंड ने अष्टक नियम कव दिया था?
(A) 1865-1866
(B) सन् 1892 में
(C) सन् 1793 में
(D) सन् 1883 में
[उत्तर : (A)]
27. Li,
Be, B, Na को बढ़ती
आयनन ऊर्जा के क्रम में व्यवस्थित कीजिए।
(A) Na < Li < B < Be
(B) Na > Li > Be > B
(C) Na > Li>B > Be
(D) Na <B<Li< Be
[उत्तर : (A)]
28. आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या कितनी है?
(A) 7
(B) 6
(C) 9
(D) 10
[उत्तर : (A)]
29. त्रियक नियम का प्रतिपादन निम्नांकित में किस
वैज्ञानिक ने किया था?
(A) न्यूलैंड्स
(B) रदरफोर्ड
(C) डोबरेनर
(D) डाल्टन
[उत्तर : (C)]
30. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभ कहलाते हैं
(A) आवर्त
(B) वर्ग
(C) समजातीय
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
31. आवर्त सारणी में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों
की प्रवृत्तियों के सबंध में कौन-सा कथन असत्य है?
(A) धात्विक प्रकृति घट जाती है।
(B) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है।
(C) परमाणु सुगमता से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते है।
(D) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।
[उत्तर : (D)]
32. आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें कहलाती हैं।
(A) वर्ग
(B) आवर्त
(C) अपररूप
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
33. आवर्त सारणी के चतुर्थ एवं पंचम आवर्त कहलाते
हैं।
(A) दीर्घ आवर्त
(B) लघु आवर्त
(C) सामान्य आवर्त
(D) असामान्य आवर्त
[(उत्तर : (A)]
34. सिलिकान क्या है?
(A) धातु
(B) अधातु
(C) उपधातु
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
35. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्त्वों को कहा
जाता है
(A) निष्क्रिय गैस
(B) क्षार धातु
(C) संक्रमण तत्त्व
(D) क्षारीय पार्थिव धातु
[उत्तर : (B)]
36. किसी तत्त्व x के क्लोराइड का सूत्र XCl2 है। यह क्लोराइड उच्च द्रवणांक
वाला ठोस है। आवर्त सारणी में यह तत्त्व संभवत: निम्नांकित में किस तत्त्व के वर्ग
में होगा?
(A) Na
(B) Mg
(C) AI
(D) Si
[उत्तर : (B)]
37. कैल्सियम की परमाणु संख्या क्या है?
(A) 20
(B) 15
(C) 17
(D) 18
[उत्तर : (A)]
38. आवर्त सारणी में एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा धातुओं को
अधातुओ से अलग करती
है। इस रेखा पर आनेवाले तत्त्व कहलाते है
(A) धातु
(B) अधातु
(C) मिश्रधातु
(D) उपधातु
[उत्तर : (D)]
39. ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं?
(A) 5
(B) 2
(C) 1
(D) 3
[उत्तर : (D)]
40. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता
है?
(A) संयोजन
(C) अपघटन
(B) प्रकाश-सश्लेषण
(D) इनमें से कोई नही
[उत्तर : (B)]
Biology
10th
जैव प्रक्रम (Life Processes)
1. पादप में जाइलम उत्तरदायी है
(A) जल का वहन के लिए
(B) भोजन का वहन के लिए
(C) अमिनो अम्ल का वहन के लिए
(D) ऑक्सीजन का वहन के लिए
Answer.-
(A) |
2. पत्तियों में गैसों का आदान-प्रदान कहाँ होता
है?
(A) शिरा
(B) रंध्र
(C) मध्यशिरा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-
(B) |
3. स्लाइड को सर्वप्रथम कम्पाउंड माइक्रोस्कोप से
देखा जाता है
A) 5X पर
(B) 10X पर
(C) 25X पर
(D) 45X पर
Answer.-
(B) |
4. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव
के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरूद्ध करता है?
(A) लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
(B) श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
(C) प्लेट लैट्स
(D) लसीका
Answer.-
(C) |
5. हृदय से रक्त (रूधिर) को सम्पूर्ण शरीर में पंप
किया जाता है
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) निलय द्वारा
(C) आलिंदों द्वारा
(D) इनमें सभी
Answer.-
(B) |
6. ECG का पूरा नाम लिखिए।
(A) इलेक्ट्रिक कार्डियो ग्राम
(B) इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राफ
(C) इलेक्ट्रो कॉरपोरेशन ग्राम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-
(B) |
7. मैग्नेशियम पाया जाता है
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण में
Answer.-
(A) |
8. निम्नलिखित में किसे कोशिका का ‘ऊर्जा मुद्रा’ के रूप में जाना जाता है?
(A) ADP
(B) ATP
(C) DTP
(D) PDP
Answer.-
(B) |
9. पौधों में श्वसन क्रिया के अन्तर्गत ADP के टूटने से कितनी ऊर्जा मुक्त होती
है?
(A) 30.5
kJ/mol
(B) 305
kJ/molts
(C) 3.5
kJ/mol
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-
(C) |
10. प्रकाश संश्लेषण क्रिया में ऑक्सीजन बाहर
निकालता है
(A) जल से
(B) CO2 से
(C) ग्लूकोज से
(D) डिक्टियोजोम से
Answer.-
(A) |
11. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
(A) CO2 से
(B) क्लोरोफिल
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) इनमें से सभी
Answer.-
(D) |
12. ऑक्सीन है
(A) वसा
(B) एंजाइम
(C) हारमोन
(D) कार्बोहाइड्रेट
Answer.-
(A) |
13. द्विखण्डन होता है
(A) अमीबा में
(B) पैरामैशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Answer.-
(A) |
14. इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-
(B) |
15. यकृत से निम्न में कौन-सा रस निकलता है?
(A) लार रस
(B) जठर रस
(C) पित्त रस
(D) त्रि रस
Answer.-
(C) |
16. प्रकाश-संश्लेषण होता है
(A) कवकों में
(B) जन्तुओं में
(C) हरे पौधों में
(D) परजीवियों में
Answer.-
(C) |
17. हरे पौधे कहलाते हैं
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) उपभोक्ता
(D) आहार-शृंखला
Answer.-
(A) |
18. इनमें सामान्यत: किसका उपयोग कोशिका द्वारा
ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है?
(A) एमीनो अम्ल
(B) वसा अम्ल
(C) ग्लूकोज
(D) सूक्रोज
Answer.-
(C) |
19. मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को
क्या कहा जाता है?
(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ्वास
(C) निश्वसन
(D) निःश्वसन
Answer.-
(B) |
20. निःश्वास द्वारा निकली वायु में रहती है
(A) CO2
(B) O2
(C) पायरुबेट
(D) नाइट्रोजन
Answer.-
(A) |
21. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता
है?
(A) संयोजन क्रिया
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) अपघटन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-
(B) |
22. रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता
है?
(A) गोंबिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) थ्रोबोप्लास्टिन
(D) फाइब्रिन
Answer.-
(B) |
23. इनमें कौन प्रकाश संश्लेषी अंगक है?
(A) हरित लवक
(B) पत्ती
(C) स्टोमाटा
(D) जड़
Answer.-
(A) |
24. वायुमंडल में CO गैस की
उपस्थिति है
(A) 0.01%
(B) 0.05%
(C) 0.03%
(D) 0.02%
Answer.-
(C) |
25. ग्रहणी भाग है
(A) मुखगुहा का
(B) आमाशय का
(C) छोटी आँत का
(D) बड़ी आँत का
Answer.-
(C) |
26. हरे पौधों में पोषण की विधि कहलाती है
(A) प्राणी समयोजी पोषण
(B) परपोषण
(C) स्वपोषण
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.-
(C) |
27. अमीबा है
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) प्राणी समभोजी
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.-
(C) |
28. लार में कौन-सा एंजाइम पाया जाता है?
(A) माल्टेज
(B) इरेप्सिन
(C) एमाइलेज
(D) लाइपेज
Answer.-
(C) |
29. वसा का पाचन किसके द्वारा होता है?
(A) पेप्सिन
(B) टायलिन
(C) एमाइलेज
(D) लाइपेज
Answer.-
(D) |
30. मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ आरंभ होती है?
(A) मलाशय में
(B) अग्नाशय में
(C) मुख में
(D) ग्रहणी में
Answer.-
(C) |
31. किस पाचक रस के प्रभाव से आमाशय में दूध
थक्का-सा जम जाता हैं ?
(A) टायलिन
(B) रेनिन
(C) पेप्सिन
(D) एमाइलेज
Answer.-
(B) |
32. मानव हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं?
(A) दो
(B) आठ
(C) एक
(D) चार
Answer.-
(D) |
33. मानव हृदय का औसत प्रकुंचन दाब है लगभग 2013 (A)]
(A) 120 mm
Hg
(B) 150 mm
Hg
(C) 90 mm
Hg
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-
(A) |
34. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
Answer.-
(C) |
35. मनुष्य का हृदय प्रति मिनट कितनी बार धड़कता है?
(A) 120 बार
(B) 72 बार
(C) 200 बार
(D) 500 बार
Answer.-
(B) |
36. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(A) सोचने के लिए
(B) हृदय स्पंदन के लिए
(C) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(D) इनमें से सभी
Answer.-
(D) |
37. मनुष्य में रुधिर छनता है
(A) फेफड़ा में
(B) बोमेन संपुट में
(C) कुंडलित नलिका में
(D) मूत्रवाहिनी में
Answer.-
(B) |
38. प्रत्येक गुर्दे में कितने नेफ्रॉन होते हैं?
(A) लगभग 10 लाख
(B) लगभग 1 लाख 30 हजार
(C) लगभग 9 लाख
(D) लगभग 8 लाख
Answer.-
(B) |
39. पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं
(A) पत्तियों में
(B) छाल में
(C) कोशिकीय रिक्तिकाओं में
(D) इन सभी में
Answer.-
(D) |
40. मनुष्य में कौन उत्सर्जी अंग नहीं है?
(A) फेफड़ा
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) वृक्क
Answer.-
(C) |
41. डायलिसिस मशीन द्वारा रक्त के शुद्धिकरण की
प्रक्रिया कहलाती है
(A) हिमोडायलिसिस
(B) डायलाइसेट
(C) सेलोफेन
(D) डायलाइजर
Answer.-
(A) |
42. सामान्यतः ग्लोमेरूलर फिल्ट्रेट में निम्नांकित
में कौन उपस्थित नहीं होता है?
(A) ग्लूकोस
(B) सोडियम क्लोराइड
(C) ऐमीनो अम्ल
(D) ऐल्ब्युमिन
Answer.-
(D) |
43. जीवों के शरीर से उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप
उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कहलाता है।
(A) श्वसन
(B) उत्सर्जन
(C) पोषण
(D) परिवहन
Answer.-
(B) |
44. वृक्क की भीतरी नतोदर सतह जहाँ से वृक्क-धमनी
वृक्क में प्रवेश करती है तथा वृक्क-शिरा बाहर निकलती है, को क्या कहते हैं?
(A) प्रांतस्थ भाग
(B) अंतस्थ भाग
(C) हाइलम
(D) हेनले का चाप
Answer.-
(C) |
45. निम्नलिखित में कौन प्रोटीन एवं ऐमीनो अम्ल के
विखंडन से बनता है?
(A) यूरिक अम्ल
(B) अमोनिया
(C) यूरिया
(D) इनमें सभी
Answer.-
(D) |
46. यूरिया रक्त में कहाँ से प्रवेश करती है?
(A) फेफड़ा से
(B) यकृत से
(C) श्वास नलिका से
(D) वृक्क से
Answer.-
(B) |
47. वृक्क किस जैव प्रक्रम का हिस्सा है?
(A) उत्सर्जन
(B) श्वसन
(C) पोषण
(D) परिवहन
Answer.-
(A) |
48. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है?
(A) बबूल
(B) कनेर
(C) पीपल
(D) चीड़
Answer.-
(D) |
49. पादप अपशिष्ट संचित रहते हैं
(A) पत्तियों में
(B) छाल में
(D) कोशिकीय रिक्तिकाओं में
(D) सभी में
Answer.-
(D) |
50. मनुष्य में वृक्क संबंधित है
(A) पोषण से
(B) श्वसन से
(C) उत्सर्जन से
(D) परिवहन से
Answer.-
(C) |
51. निम्न में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्क
(B) अग्न्याशय
(C) आँख
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.-
(A) |
52. किस ग्रंथि के कारण त्वचा एक उत्सर्जी अंग है?
(A) स्वेद
(B) दुग्ध
(C) श्लेष्म
(D) स्नेह
Answer.-
(A) |
53. मनुष्य में कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन
किससे होता है?
(A) वृक्क
(B) त्वचा
(C) फेफड़ा
(D) यकृत
Answer.-
(C) |
54. निम्नांकित में से कौन-सा पदार्थ अमोनिया के
साथ मिलकर यूरिया बनाता है?
(A) यूरिक अम्ल
(B) अमीनो अम्ल
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
Answer.-
(C) |
55. परागनलिका का बीजाण्ड की ओर वृद्धि करना किस
प्रकार का अनुवर्तन है?
(A) एंजाइम
(B) रसायन
(C) प्लाज्मा
(D) रसायन अनुवर्तन
Answer.-
(D) |
11. नियंत्रण एवं समन्वय (Control and Coordination)
1. ऑक्सीन है
(A) वसा
(B) एंजाइम
(C) हार्मोन
(D) काबोहाइड्रेट
Answer.- (C) |
2. मस्तिष्क में विभिन्न सूचनाएँ किस रूप में संचित होती हैं?
(A) चेतना
(B) आवेग
(C) उद्वीपन
(D) संवेदना
Answer.- (C) |
3. रक्षी कोशिकाएँ पायी जाती हैं
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फूलों में
(D) फलों में
Answer.- (B) |
4. मस्तिष्क उत्तरदायी है
(A) सोचने के लिए
(B) शरीर का संतुलन बनाने के लिए
(C) हृदय स्पंदन के लिए
(D) इनमें से सभी
Answer.- (B) |
5. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर अपोहन दास करता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) सभी
Answer.- (A) |
6. तंत्रिका तन्तु की उत्पत्ति किस प्राथमिक ऊतक द्वारा होती है।
(A) एक्टोडर्म
(B) मिसोडर्म
(C) इन्डोडर्म
(D) कोई नहीं
Answer.- (C) |
7. ‘थॉयरॉक्सिन‘ का स्रवण कहाँ से होता है?
(A) थॉयरॉइड
(B) यकृत
(C) वृक्क
(D) वृषण
Answer.- (A) |
8. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं
(A) द्रुमिका
(B) सिनेप्स
(C) एक्सॉन
(D) आवेग
Answer.- (B) |
9. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन रोग नहीं है?
(A) एड्स
(B) गोनेरिया
(C) सिफलिस
(D) टाइफायड
Answer.- (C) |
10. कौन–सी नलिका विहीन ग्रंथि है?
(A) गैस्ट्रिक
(B) लैचरीमल
(C) एड्रीनल
(D) सलाइवरी
Answer.- (C) |
11. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है
(A) ग्राही
(B) प्रभावक
(C) उत्तरदायित्व
(D) बेचैनी
Answer.- (A) |
12. निम्नलिखित में से कौन–सी मास्टर ग्रंथि कहलाती है?
(A) एड्रीनल
(B) थायराइड
(C) पैराथायराइड
(D) पिट्यूटरी
Answer.- (D) |
13. इन्सुलिन की कमी के कारण रोग होता है
(A) मधुमेह
(B) वृहत्तता
(C) बौनापन
(D) घेघा
Answer.- (A) |
14. ग्वाइटर रोग पनपता है?
(A) चीनी की कमी से
(B) आयोडीन की कमी से
(C) रक्त की कमी से
(D) मोटापा से
Answer.- (B) |
15. निम्नलिखित में से कौन–सा पादक हॉर्मोन है?
(A) इंसुलिन
(B) थायरॉक्सिन
(C) एस्ट्रोजन
(D) साइटोकाइनिन
Answer.- (D) |
16. वृक्क के संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई को क्या कहते हैं?
(A) ग्लोमेरूलस
(B) बोमेन संपुट
(C) मूत्रवाहिनी
(D) नेफ्रॉन
Answer.- (D) |
17. निम्नांकित में कौन पादप हार्मोन नहीं है?
(A) एथिलिन
(B) ऑक्जिन
(C) आक्सिटोसीन
(D) साइटीकाइनीन
Answer.- (C) |
18. एंड्रोजन है?
(A) नर हार्मोन
(B) मादा हार्मोन
(C) पाचक रस काटी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (A) |
19. पादप हार्मोन का उदाहरण है
(A) पेप्सीन
(B) एड्रीनलीन
(C) ऑक्सीन
(D) टेस्टोस्टेरॉन
Answer.- (A) |
20. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं
(A) अनिषेक फलन
(B) अनिषेक अण्डपी
(C) अग्र प्रभाविकता
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (C) |
21. निम्नलिखित में कौन लैंगिक जनन संचारित रोग है?
(A) एड्स
(B) गोनोरिया
(C) टाइफाइड
(D) (A) और (B) दोनों
Answer.- (D) |
22. नर हार्मोन का नाम है
(A) एड्रीनलिन
(B) इन्सुलिन
(C) टेस्टोस्टीरोन
(D) एस्ट्रोजन
Answer.- (C) |
23. इंसुलिन का स्राव होता है
(A) थायराइड के द्वारा
(B) पैराथाइराइड के द्वारा
(C) अग्नाशय के द्वारा
(D) एस्ट्रोजन के द्वारा
Answer.- (C) |
24. जिबरेलिन है
(A) हार्मोन
(B) वसा
(C) एन्जाइम
(D) कार्बोहाइड्रेट
Answer.- (A) |
25. पत्तियों का मुरझाना किस हार्मोन के कारण होता है?
(A) ऑक्सिन
(B) जिबरेलिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) एबसिसिक अम्ल
Answer.- (D) |
13. जनन (Reproduction)
1. मनुष्य के युग्मक में गुणसूत्र की संख्या कितनी होती है?
(A) 23
(B) 46
(C) 22
(D) 44
Answer.- (B) |
2. परागकोश में होते हैं
(A) बाह्य दल
(B) अंडाशय
(C) अंडप
(D) परागकणे
Answer.- (D) |
3. तने द्वारा कायिक प्रवर्धन होता है
(A) पोदीने में
(B) हल्दी में
(C) अदरक में
(D) इनमें से सभी में
Answer.- (D) |
4. फूल का कौन–सा भाग फल में बदलता है
(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) अंडाशय
(D) बीज
Answer.- (C) |
5. फूल में नर जनन अंग होता है
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
Answer.- (A) |
6. एकलिंगी पादप का उदाहरण है
(A) सरसों
(B) पपीता
(C) उड़हुल
(D) मटर
Answer.- (B) |
7. यीस्ट किस वर्ग का एक कोशिकीय जीव है?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) जीवाणु
(D) कोई नहीं
Answer.- (B) |
8. पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जनननांग है?
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
Answer.- (A) |
9. पौधों के मादा युग्मक को कहते हैं
(A) अंडाशय
(B) भ्रूणकोश
(C) बीजांड
(D) चैलेजा
Answer.- (C) |
10. उभयलिंगी जन्तु कौन है?
(A) घोड़ा
(B) हाथी
(C) हाइड्रा
(D) मछली
Answer.- (C) |
11. उभयलिंगी जन्तु कौन नहीं है?
(A) केचुआ
(B) कृमि
(C) हाइड्रा
(D) मछली
Answer.- (D) |
12. पुष्प के केन्द्र में अवस्थित मादा जननांग है
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकण
(D) परागकोष
Answer.- (A) |
13. यीस्ट किस वर्ग का एककोशकीय जीव है?
(A) जीवाणु
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) प्रोटोजोआ
Answer.- (B) |
14. उभयलिंगी जीव है
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
Answer.- (A) |
15. अड़हुल किस प्रकार का फूल है?
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Answer.- (A) |
16. फूल में नर प्रजनन अंग
होता है
(A) पुंकेसर
(B) अंडप
(C) वर्तिकाग्र
(D) वर्तिका
Answer.- (A) |
17. निम्नलिखित में से कौन एक
उभयलिंगी जन्तु है?
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
Answer.- (A) |
18. नर-युग्मक
एवं मादा-युग्मक के संगलन को कहते हैं
(A) निषेचन
(B) अंकुरण
(C) परागण
(D) किण्वन
Answer.- (A) |
19. मनुष्य में
कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं?
(A) 26
(B) 14
(C) 23
(D) 18
Answer.- (C) |
20. परागकोश में पाया जाता है
(A) दलपुंज
(B) परागकण
(C) बाह्यदल की
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B) |
21. अंडाणु किसमें निषेचित
होता है?
(A) योनि
(B) गर्भाशय
(C) फेलोपियन
नलिका
(D) अंडाशय
Answer.- (B) |
22. इनमें कौन अलैंगिक जनन की
विधि है?
(A) विखंडन
(B) मुकुलन
(C) द्विखंडन
(D) ये सभी
Answer.- (D) |
23. एक लिंगी
पुष्प का उदाहरण है?
(A) पपीता
(B) सरसों
(C) उड़हल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (C) |
24. मानव मादा
के जनन तंत्र का भाग नहीं है
(A) अण्डाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिम्बवाहिनी
Answer.- (C) |
25. फूल का
सबसे बाहरी भाग है
(A) पंखुड़ियाँ
(B) अंखुड़ियाँ
(C) पुंकेसर
(D) स्त्रीकेसर
Answer.- (B) |
26. शक्राणु
बनता है-
(A) वृषण में
(B) अंडाशय में
(C) गर्भाशय में जाना
(D) मूत्राशय में
Answer.- (A) |
27. हाइड्रा
प्रजनन किस विधि से होता है?
(A) द्वि-खंडन
(B) मुकुलन
(C) लैंगिक जनन
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B) |
28. मुकुलन
द्वारा प्रजनन किसमें होता है?
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) मलेरिया
परजीवी
(D) पैरामिसीयन
Answer.- (B) |
29. अण्डाणु
निषेचित होता है
(A) योनि से
(B) गर्भाशय से
(C) फेलोपियन नलिका से
(D) अण्डाशय से
Answer.- (C) |
30. पुष्पी पौधे में लैंगिक
जनन किसके द्वारा होता है?
(A) पत्तियों द्वारा
(B) तने द्वारा
(C) फूलों
द्वारा
(D) बीज द्वारा
Answer.- (C) |
31. पुष्पी पौधों में लैंगिक जनन होता है
(A) पत्तियों द्वारा या
(B) पूलों
द्वारा
(C) तना द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B) |
32. निम्न में से कौन मानव में
मादा जनन तंत्र का भाग नहीं है?
(A) अंडाशय
(B) गर्भाशय
(C) शुक्रवाहिका
(D) डिबवाहिनी
Answer.- (C) |
33. अलैंगिक जनन मुकलन द्वारा होता है
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लैज्मोडियम
(D) लेस्मानिया
Answer.- (B) |
34. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं?
(A) कोशिका
(B) उत्तक
(C) केन्द्रक
(D) सभी
Answer.- (C) |
35. द्विखण्डन होता है
(A) अमीबा में
(B) पैरामिशियम में
(C) लीशमैनिया में
(D) इनमें से सभी
Answer.- (A) |
36. निम्नलिखित में नर युग्मक कौन है?
(A) शुक्राणु
(B) अंडाणु
(C) योनि
(D) फैलोपिअन नलिका
Answer.- (C) |
37. अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
(A) अमीबा
(B) यीस्ट
(C) प्लाजमोडियम
(D) मलेरिया परजीवी
Answer.- (B) |
14.
आनुवंशिकता
एवं जैव विकास
(Heredity and Evolution)
1. मानव शरीर के किसी सामान्य कोशिका में
गुणसूत्रों के कितने युग्म होते हैं?
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 46
Answer.- (C) |
2. मेंडल ने मटर के पौधों में किन विभिन्न विकल्पी
लक्षणों को चयनित किया
था?
(A) लम्बा
(B) गोल
(C) चिपटा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B) |
3. पुरुषों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है?
(A) ‘XY’ गुणूसत्र
(B) ‘XX’ गुणूसत्र
(C) ‘YX’ गुणूसत्र
(D) ‘YY’ गुणूसत्र
Answer.- (A) |
4. स्त्रियों में कौन-सा लिंग गुणसूत्र होता है?
(A)’XY’ गुणूसत्र
(B) ‘XX’ गुणूसत्र
(C) ‘YX’ गुणूसत्र
(D) ‘YY’ गुणूसत्र
Answer.- (B) |
5. कीटों के पंख और चमगादड़ के पंख किस तरह के अंग
हैं?
(A) समजात अंग
(B) अवशेषी अंग
(C) समवृत्ति अंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (C) |
6. प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने दिया है?
(A) लेमार्क
(B) अरस्तू
(C) डार्विन
(D) स्पेंसर
Answer.- (C) |
7. ‘The Origin of Species’ नामक पुस्तक किसने लिखी?
(A) डार्विन
(B) ओपेरिन
(C) लेमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (A) |
8. उड़हुल किस प्रकार का फूल है?
(A) द्विलिंगी
(B) एकलिंगी
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (A) |
9. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाती है
(A) लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप
(B) जीनप्ररूप या जीनोटाइप
(C) आनुवंशिकी
(D) विभिन्नता
Answer.- (B) |
10. मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए बगीचे में उगाए
जानेवाले किस पौधे का चयन किया?
(A) साधारण मटर
(B) उड़हुल
(C) गुलाब
(D) शहतूत
Answer.- (A) |
11. जीव विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत
विभिन्नता तथा आनुवंशिकता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है
(A) जीवाश्म विज्ञान
(B) भ्रूण विज्ञान
(C) जीव विज्ञान
(D) आनवंशिकी
Answer.- (D) |
12. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंध है
(A) चिम्पैंजी
(B) गोरिल्ला
(C) बंदर
(D) गिलहरी
Answer.- (A) |
13. प्लैनेरिया की आँखें कैसी होती हैं?
(A) बहुत साधारण
(B) संयुक्त
(C) हमारी आँखों की तरह
(D) मेढ़क की आँखों की तरह
Answer.- (A) |
14. गुणसूत्र बने होते हैं
(A) DNA के
(B) प्रोटीन के
(C) DNA तथा प्रोटीन के
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (C) |
15.
‘जीन’ शब्द किसने
प्रस्तुत किया था?
(A) मेंडल
(B) डार्विन
(C) जॉनसन
(D) लामार्क
Answer.- (C) |
16. गुणसूत्र कहाँ पाये जाते हैं?
(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) केंद्रक
(D) इनमें सभी
Answer.- (C) |
17. समजात अंगों के उदाहरण हैं
(A) हमारे हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद
(B) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत
(C) आलू एवं घास के उपरिभूस्तारी
(D) इनमें सभी
Answer.- (A) |
18. निम्नलिखित में से कौन एक उभयलिंगी जंतु है?
(A) केंचुआ
(B) मछली
(C) शेर
(D) बकरी
Answer.- (A) |
19. जीवन-उत्पत्ति के समय पृथ्वी का वातावरण कैसा
था?
(A) उपचायक
(B) अपचायक
(C) उपचायक एवं अपचायक दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (B) |
20. प्राकृतिक चुनाव द्वारा जीवों का विकास कहलाता
है
(A) डार्विनवाद
(B) लामार्कवाद
(C) मेंडलवाद
(D) सूक्ष्मविकास
Answer.- (A) |
21. निम्नांकित में किसे ‘आनुवंशिकी का पिता’ कहा जाता है?
(A) चार्ल्स डार्विन को
(B) ग्रेगर जॉन मेंडल को
(C) लामार्क को
(D) वाईसमान को
Answer.- (B) |
22. ‘उपार्जित लक्षणों का वंशागति सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया था?
(A) लामार्क ने
(B) मेंडल ने
(C) हैल्डेन ने
(D) यूरे ने
Answer.- (A) |
23. पक्षी एवं चमगादड़ के पंख निम्नांकित में किस
प्रकार के अंग की श्रेणी में आते हैं?
(A) समजात अंग
(B) असमजात अंग
(C) अवशेषी अंग
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (B) |
24. निम्नलिखित में कौन स्त्रियों में पाया
जानेवाला लिंग-क्रोमोसोम का जोड़ा है?
(A) XX
(B) XY
(C) YY
(D) XO
Answer.- (A) |
25. मानव में ऑटोसोम की संख्या होती है
(A) 22 जोड़ी
(B) 23 जोड़ी
(C) 11 जोड़ी
(D) 24 जोड़ी
Answer.- (A) |
26. मनुष्य में लिंग-निर्धारण करता है
(A) ऑटोसोम
(B) लिंग-क्रोमोजोम
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (B) |
27. मानव-युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होती है ।
(A) 22
(B) 23
(C) 11
(D) 24
Answer.- (B) |
28. मेंडल के एकसंकरण प्रयोग के दौरान F,-पीढ़ी में लंबे एवं बौने पौधे का लक्षण-प्ररूपी अनुपात (phenotypic ratio) है
(A) 1:2:1
(B) 3 : 1
(C) 9:7
(D) 2:1
Answer.- (B) |
29. मानव शरीर में लगभग कितने जीन होते हैं?
(A) 10000 से 40000 तक
(B) 30000 से 40000 तक
(C) 30000 से 60000 तक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B) |
30. बच्चे के लिंग का निर्धारण किस गुणसूत्र पर
निर्भर करता है?
(A) पिता के ‘X’ गुणसूत्र पर
(B) माता के ‘Y’ गुणसूत्र पर
(C) पिता के ‘Y’ गुणसूत्र पर
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (C) |
32. वंशागत नियमों का प्रतिपादप किसने किया?
(A) चार्ल्स डारबिन
(B) रोबर्ट हुक
(C) जे०सी० बोस
(D) ग्रेगर जॉन मेंडल
Answer.- (D) |
33. उस पौधे का नाम बताइए जिस पर मेण्डल ने प्रयोग
किए थे
(A) धान का पौधा
(B) गेहूँ का पौधा
(C) मटर का पौधा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (C) |
34. मेंडल के मटर कुल के पौधे (पाइसम सेटीवम) के
कुल कितने जोड़े विकल्पी लक्षणों का अध्ययन किया?
(A)
2
(B) 3
(C) 5
(D) 7
Answer.- (D) |
35. मेंडल ने अपने प्रयोग में किस पौधे का चयन किया
था?
(A) मटर
(B) सेम
(C) चना
(D) इनमें सभी
Answer.- (A) |
36. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसमें जीवों के
आनुवंशिकता एवं विभिन्नता
का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है
(A) जेनेटिक्स
(B) क्रम-विकास
(C) इकोलॉजी
(D) हिस्टोलॉजी
Answer.- (A) |
16.
हमारा
पर्यावरण (Our
Environment)
1. निम्नलिखित में कौन एक “भूमिगत जल” का उदाहरण है?
(A) नदी
(B) कुआँ
(C) तालाब
(D) समुद्र
Answer.- (B) |
2. निम्न में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित
होनेवाला पदार्थ है?
(A) सूखे घास, पत्ते
(B) पॉलीथीन बैग
(C) रबर
(D) प्लैस्टिक
Answer.- (A) |
3. निम्नांकित में किसे आप उपभोक्ता की श्रेणी में
रखेंगे?
(A) हरे पौधे
(B) नीलहरित शैवाल
(C) जंगली जानवर
(D) फूल और पत्ते
Answer.- (C) |
4. ओजोन के अणु में ऑक्सीजन के परमाणु की संख्या
होती है
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Answer.- (C) |
5. निम्नांकित में कौन आहार श्रृंखला का निर्माण
करते हैं?
(A) घास, गेहूँ तथा आम
(B) घास, बकरी तथा मानव
(C) बकरी, गाय तथा हाथी
(D) घास, मछली तथा बकरी
Answer.- (B) |
6. निम्नांकित में कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार
कहलाते हैं?
(A) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले
जाना
(B) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखों
का स्वीच बंद करना
(C) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय
तुम्हारा विद्यालय तक पैदल जाना
(D) उपर्युक्त सभी
Answer.- (D) |
7. निम्न में कौन-से समूहों में जैव अनिम्नीकरणीय
पदार्थ है?
(A) घास, पुष्प तथा चमड़ा
(B) घास, लकड़ी तथा प्लैस्टिक
(C) फलों के छिलके, केक एवं नींबू का रस
(D) केक, लकड़ी एवं घास
Answer.- (B) |
8. ओजोन परत पाया जाता है
(A) वायुमंडल के निचले सतह में
(B) वायुमंडल के ऊपरी सतह में
(C) वायुमंडल के मध्य सतह में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (B) |
9. सही आहार श्रृंखला है ।
(A) चिड़िया → साँप → घास
(B) मछली → घास → गाय
(C) बकरी → घास → हिरण
(D) घास → हिरण → शेर
Answer.- (D) |
10. निम्नलिखित में से कौन एक जलीय आहार शृंखला है ?
(A) घास → बकरी → शेर
(B) शैवाल → जलीय कीट → मछली
(C) घास → जलीय कीट → मछली → मनुष्य
(D) घास → मछली → मनुष्य
Answer.- (B) |
11. किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण
करने वाले होते हैं
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटनकर्ता
(D) सूक्ष्मजीव
Answer.- (A) |
12. निम्नलिखित में कौन उत्पादक है?
(A) सर्प
(B) मेढ़क
(C) ग्रासहॉपर
(D) घास
Answer.- (D) |
13. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीय उपभोक्ता
है
(A) हरा पौधा
(B) मेढ़क
(C) ग्रासहॉपर
(D) सर्प
Answer.- (D) |
14. वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं
(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता
Answer.- (B) |
15. निम्नांकित में कौन एक जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ
है?
(A) DDT
(B) कागज
(C) वाहित मलजल
(D) इनमें कोई नहीं
Answer.- (A) |
16. कूड़े-कचरे को एक जगह एकत्र कर उनका वैज्ञानिक
तरीके से निपटारा करना कहलाता है
(A) पुनःचक्रण
(B) कचरा-प्रबंधन
(C) जैव आवर्धन
(D) जैव तकनीक
Answer.- (B) |
17. मनुष्य और तिलचट्टा निम्नलिखित में किस श्रेणी
के जंतु हैं?
(A) शाकाहारी
(B) मांसाहारी
(C) मृतजीवी
(D) सर्वाहारी
Answer.- (D) |
18. निम्नलिखित में कौन एक कृत्रिम पारिस्थितिक
तंत्र का उदाहरण हैं?
(A) जंगल
(B) झील
(C) जलजीवशाला
(D) रेगिस्तान
Answer.- (C) |
19. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता
है
(A) हरा पौधा
(B) मेंढ़क
(C) ग्रासहॉपर
(D) सर्प
Answer.- (D) |
20. निम्नलिखित में कौन एक आहार-श्रृंखला बनाते हैं?
(A) घास, मछली तथा मेढ़क
(B) शैवाल, घास तथा ग्रासहॉपर
(C) घास, बकरी तथा मनुष्य
(D) गेहूँ, आम तथा मनुष्य
Answer.- (C) |
21. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह होता
है।
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C)
बहूद्द्शीय
(D) किसी भी दिशा में
Answer.- (A) |
22. निम्नांकित में से किसे आप ‘उपभोक्ता’ की श्रेणी में रखेंगे?
(A) हरे पौधे
(B) नील हरित शैवाल
(C) जंगली जानवर
(D) फूल और पत्ते
Answer.- (C) |
23. ओजोन परत के अवक्षय के लिए मुख्य रूप से कौन
जिम्मेवार है?
(A) CO2
(B) SO2
(C) CFC
(D) NO2
Answer.- (C) |
24. आजोन परत की क्षति का मुख्य कारण क्या है?
(A) क्लोरोफ्लोरोकार्बन (CFCs)
(B) कार्बन
(C) कार्बन मोनोऑक्साइड
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (A) |
25. अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार क्यों दिया जाता
है?
(A) जीव-संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के
लिए
(B) उत्पादन के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(C) उपभोक्ता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer.- (A) |
26. अपघटक का उदाहरण है
(A) कवक
(B) गाय
(C) बाघ
(D) घास
Answer.- (A) |
27. प्राथमिक उपभोक्ता कहलाते हैं ।
(A) शाकाहारी
(B) मांसाहारी
(C) सर्वाहारी
(D) अपघटक
Answer.- (A) |
प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन
(Management
of Nautral Resources)
1. निम्नलिखित में से कौन बायोगैस ईंधन का स्रोत
नहीं है?
(A) लकड़ी
(B) गोबर गैस
(C) नाभिकीय ऊर्जा
(D) कोयला
[उत्तर : (C)]
2. जीवाश्म ईंधन की ऊर्जा का वास्तविक स्रोत है
(A) नाभिकीय संलयन
(B) चन्द्रमा
(C) सूर्य
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (D)]
3. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल ऊष्मक
का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते हैं?
(A) धूप वाला दिन में
(B) बादलों वाला दिन में
(C) गर्म दिन में
(D) पवनों वाला दिन में
[उत्तर : (B)]
4. यूरो-II का संबंध है
(A) वायु प्रदूषण से
(B) जल प्रदूषण से
(C) मृदा प्रदूषण से
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (A)]
5. वन-संपदा का एक उदाहरण है ।
(A) मिट्टी
(B) लकड़ी
(C) ताँबा
(D) ऐलुमिनियम
[उत्तर : (B)]
6. ‘चिपको आन्दोलन’ का मुख्य उद्देश्य संरक्षित करना था
(A) मिट्टी को
(B) वृक्षों को
(C) जल को
(D) इनमें से सभी
[उत्तर : (B)]
7. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत क्या है?
(A) बायोगैस
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) कोयला
[उत्तर : (D)]
8. निम्न में से कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?
(A) वायु
(B) जल
(C) मृदा
(D) जीवधारी
[उत्तर : (C)]
9. टिहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया
है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) उत्तराखंड
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
[उत्तर : (B)]
10. वन-संरक्षण का उपाय है
(A) नये वृक्षारोपण द्वारा
(B) वनों की कटाई पर रोक
(C) जनसंख्या वृद्धि पर रोक
(D) इनमें से सभी
[उत्तर : (D)]
11. CFC का पूरा नाम बताएँ।
(A) क्लोरोफलोरिनकार्बन
(B) क्लोरोफ्लोरोक्लोराइड
(C) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
12. चिपको आंदोलन की शुरुआत कब हुई?
(A) सन् 1870 में
(B) सन् 1970 में
(C) सन् 1980 में
(D) इनमें से कोई नहीं
[उत्तर : (B)]
13. विश्व के सम्पूर्ण जल का कितना प्रतिशत जल
समुद्रों में पाया जाता है?
(A) 70%
(B) 97%
(C) 42%
(D) 90%
[उत्तर : (B)]
14. निम्न में से कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा
अपघटित होने वाला पदार्थ है ?
(A) सूखे घास-पत्ते
(B) पॉलीथीन गैस
(C) रबर
(D) प्लास्टिक की बोतलें
[उत्तर : (A)]
15. निम्नलिखित में से कौन एक ‘भूमिगत जल’ का उदाहरण है?
(A) नदी
(B) कुआँ
(C) तालाब
(D) समुद्र
[उत्तर : (B)]
16. गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत है
(A) कोयला
(B) पेट्रोल
(C) डीजल
(D) पवन ऊर्जा
[उत्तर : (D)]
17. प्राकतिक संसाधन नहीं है
(A) वायु
(B) जल
(C) मृदा
(D) जीवधारी
[उत्तर : (C)]
18. वन संपदा का एक उदाहरण है
(A) मिट्टी
(B) जल
(C) लकड़ी
(D) इनमें कोई नहीं
[उत्तर : (C)]
19. राजस्थान के किस ग्राम में चिपको आंदोलन के
क्रम में महिलाओं ने जानें दी
थीं?
(A) खेजरी
(B) रेनी
(C) रनी
(D) पवना
[उत्तर : (A)]
20. ‘क्योटो प्रोटोकॉल’ किससे संबंधित है?
(A) जल-प्रबंधन
(B) वन संरक्षण
(C) वृक्षारोपण
(D) भूमंडलीय ताप-वृद्धि
[उत्तर : (D)]
21. ग्लोबल वार्मिंग के लिए कौन-सी गैस उत्तरदायी
है ?
(A) CO2
(B) O2
(C) NH3
(D) N2
[उत्तर : (A)]
22. टिहरी बाँध के टूटने से प्रभावित होनेवाला नगर
है
(A) अयोध्या
(B) हरिद्वार
(C) बनारस
(D) काशी
[उत्तर : (B)]
23. ऊर्जा का पारंपरिक स्रोत है
(A) कोयला
(B) सौर ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) बायोगैस
[उत्तर : (A)]
24. वन्य प्राणियों के विलुप्त होने का मुख्य कारण
है
(A) जल की कमी
(B) बाँधों का निर्माण
(C) निर्वनीकरण
(D) वायु प्रदूषण
[उत्तर : (C)]
No comments:
Post a Comment