Regd. Under the Companies Act. 2013 Ministry of Corporate Affairs, Govt. of India
BRAINTECH TECHNICAL TRAINING INSTITUTE
BRAINTECH EDUCATION FOUNDATION (NGO)
BRAINTECH COMPUTER EDUCATION
Director:- Kamlesh Sir
Mob-8405806341, 7352515701
Website:- www.btti.org.in www.braintech.org.in
Hard Disk Drives
इस लेख में आप जानेंगे Hard Disk क्या है और ये कितने प्रकार की होती है? हार्ड डिस्क को अक्सर Disk drive या “Hard Disk Drive (HDD)” भी कहा जाता है. जिस तरह लाइब्रेरी में किताबो को संभालने के लिए अलमारी की आवश्यकता होती है, वही computer को भी ऐसी ही जगह की जरूरत होती है, जिसमे वह Digital data को store कर पाये.
डिजिटल सामग्री (Document, Image, Videos, Software, Operating system, program) को स्टोर और प्रोसेस करने के लिए computer दो तरह की storage device का उपयोग करते है. जिसमे Hard Disk एक द्वितीयक मेमोरी डिवाइस (secondary memory device) है. यह डाटा को स्थायी (permanent) तौर पर संग्रहित करके रखती है.
जबकि प्राथमिक मेमोरी डिवाइस (RAM) कंप्यूटर के प्रोग्राम को प्रोसेस करने का काम करती है. इसे अस्थायी मेमोरी भी कहा जाता है. Hard Disk को कंप्यूटर के एक महत्वपूर्ण घटक के रूप में देखा जाता है क्योंकि इसके बिना कोई भी computer काम नही करेगा. इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे कंप्यूटर में हार्ड डिस्क क्या होता है? जिसमे आपको Hard Disk के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा. तो चलिए सबसे पहले जानते है, हार्ड डिस्क किसे कहते है फिर इसके बाकि पहलुवों पर बात करेंगे.
Types of Hard Disk (HDD) and SDD (Solid state drives)
1. Internal Hard Disk Drives
(i)IDE(Integrated Drive Electronics)PATA
Hard Disk Drives
(ii)Serial ATA
(SATA)Hard Disk Drives
2. External Hard Disk Drives
(USB)